Inkhabar Haryana, Sweety Boora: हरियाणा के हिसार की बेटी और वर्ल्ड चैंपियन स्वीटी बूरा ने अपने मुक्कों से दुनिया में नाम कमाया लेकिन अपने ही घर में वह घरेलू हिंसा की शिकार हुई। देश के लिए मेडल जीतने वाली यह बहादुर खिलाड़ी अब खुद को बचाने की लड़ाई रही है। स्वीटी ने हिसार में दीपक हुड्डा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। साथ ही, उन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दी है। स्वीटी की मां सुदेश देवी ने बताया कि उनकी बेटी इस कदर सदमे में है कि अब घर में भी तेज आवाज सुनकर कांपने लगती है।
घरेलू हिंसा की दर्दनाक दास्तां
स्वीटी की मां का कहना है कि दीपक अक्सर उसे कमरे में बंद कर मुंह पर तकिया रखकर सिर पर मुक्के मारता था। जब स्वीटी का दम घुटने लगता, तो थोड़ी देर के लिए छोड़ देता और फिर मारपीट शुरू कर देता। यह सिलसिला रोजाना चलता रहा। मां ने नम आंखों से बताया कि जिस दिन स्वीटी वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतकर घर लौटी, उस दिन भी उसके साथ मारपीट की गई। जब स्वीटी ने तलाक मांगने की कोशिश की, तो दीपक ने साफ इनकार कर दिया और प्रताड़ना बढ़ा दी। अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि स्वीटी को अपनी जान बचाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
‘रोल मॉडल’ स्वीटी, लेकिन खुद असहाय
स्वीटी बूरा उन लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा रही हैं, जिन्होंने सपनों के लिए संघर्ष करना सीखा। लेकिन खुद की जिंदगी में वह एक ऐसे चक्रव्यूह में फंस गईं, जिससे निकलना उनके लिए कठिन हो गया। स्वीटी की मां कहती हैं, “बेटी दूसरों के लिए रोल मॉडल है, लेकिन खुद इतनी परेशान है कि सारा दिन मेरे कंधे पर सिर रखकर रोती रहती है।”
स्वीटी ने आरोप लगाया कि शादी में पहले ही फॉर्च्यूनर गाड़ी और 1 करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद, दीपक और उसके परिवार ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया। उनकी मां ने कहा कि जब मेरी बेटी वर्ल्ड चैंपियन थी, तब दीपक सिर्फ नेशनल खेलता था। बेटी ने उसे अपनाया, लेकिन बदले में उसने मानसिक और शारीरिक रूप से तोड़ने की कोशिश की। मां का दावा है कि दीपक की मंशा थी कि स्वीटी इतना टूट जाए कि आत्महत्या कर ले। उन्होंने कहा कि उसका मकसद था कि टॉर्चर से तंग आकर मेरी बेटी सुसाइड कर ले, लेकिन वह कमजोर नहीं पड़ी।
Karnal News: करनाल RTO दफ्तर में यात्रियों की परेशानी, 150 से अधिक यात्री बस में फंसे, बच्चों सहित लोग बेहाल