Advertisement
Advertisement
होम / Unique Wedding in Haryana: हरियाणा में हुई अनोखी शादी, 3 फिट के दूल्हा-दूल्हन को देख लोग बोले रब ने बना दी जोड़ी

Unique Wedding in Haryana: हरियाणा में हुई अनोखी शादी, 3 फिट के दूल्हा-दूल्हन को देख लोग बोले रब ने बना दी जोड़ी

BY: • LAST UPDATED : April 15, 2025
Inkhabar Haryana, Unique Wedding in Haryana: कहते हैं कि जोड़ियां आसमान में बनती हैं और जब वे धरती पर उतरती हैं, तो खुद-ब-खुद मिसाल बन जाती हैं। ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी सामने आई है हरियाणा के अंबाला से, जहां 3 फीट 8 इंच के नितिन वर्मा और 3 फीट 6 इंच की आरुषि ने शादी कर समाज के सामने एक मिसाल पेश की है। यह जोड़ी दिखा रही है कि रिश्तों की गहराई न तो कद से मापी जाती है और न ही दहेज जैसे सामाजिक बोझ से।

जब दो दिल मिले

25 वर्षीय नितिन वर्मा अंबाला छावनी के रहने वाले हैं और पेशे से एक निजी फर्म में कार्यरत हैं। वहीं, 23 वर्षीय आरुषि पंजाब के रोपड़ की निवासी हैं और बीए तक की पढ़ाई कर चुकी हैं। दोनों की मुलाकात नितिन के एक रिश्तेदार के माध्यम से हुई थी। जब नितिन के परिवार ने शादी का प्रस्ताव रखा, तो उन्होंने सबसे पहले यह स्पष्ट कर दिया कि वे दहेज नहीं लेना चाहते। यह बात आरुषि के परिवार को बहुत भायी और दोनों परिवारों की सहमति से शादी की तारीख तय हो गई।

दहेज के बिना हुई शादी

अंबाला कैंट के एक निजी पैलेस में सादगी और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ इस जोड़ी ने सात फेरे लिए। समारोह में परिवार, रिश्तेदार और क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। हर किसी के चेहरे पर एक ही बात थी – “सच में जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं।” दूल्हा-दुल्हन की मुस्कान और आत्मविश्वास ने सभी का दिल जीत लिया।

Advertisement

आज के समय में जब दहेज जैसे कुप्रथा अभी भी कई जगहों पर रिश्तों की नींव को कमजोर करती है, वहीं नितिन और आरुषि ने बिना किसी लेन-देन के, सच्चे मन से एक-दूसरे को अपनाया। यह शादी समाज को यह संदेश देती है कि रिश्तों की बुनियाद प्यार, सम्मान और समझदारी पर होनी चाहिए, न कि पैसों और शर्तों पर।

परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं

नितिन के माता-पिता, मनोज कुमार और मोनिका, बेटे की शादी से बेहद खुश हैं। मोनिका, जो हमेशा चश्मा पहनती हैं, भावुक होकर बताती हैं कि उन्हें पढ़ी-लिखी, समझदार बहू पाकर बहुत गर्व है। वहीं नितिन के पिता मनोज कुमार कहते हैं कि हमने कभी नहीं सोचा था कि इतनी सादगी में इतनी खूबसूरत शादी हो सकती है। चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी आरुषि हमेशा से अपने परिवार की ताकत रही हैं। अब वे अपने नए जीवन में भी वही मजबूती और आत्मविश्वास लेकर चल रही हैं।