विनोद लांबा, दिल्ली
Inkhabar Haryana, Vipul Goyal: केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने जय मां अन्नपूर्णा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बनाये गए भव्य भंडारा हॉल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी उपस्थित रहे ।
उद्घाटन के दौरान मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य समाज को जोड़ने और लोगों को एकजुट करने का काम करते हैं। उन्होंने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जय मां अन्नपूर्णा चैरिटेबल ट्रस्ट ने भंडारा हॉल का निर्माण कर जो सेवा का कार्य किया है, वह प्रशंसनीय है। इससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने भी ट्रस्ट के कार्यों की तारीफ की और कहा कि यह हॉल धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। जय मां अन्नपूर्णा चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस हॉल का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुविधाजनक वातावरण प्रदान करना है। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।