Inkhabar Haryana, Vipul Goyal on Hisar Airport: हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आज चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी। उन्होंने जहां हिसार एयरपोर्ट को लेकर बड़े ऐलान किए, वहीं स्वच्छता, निर्माण कार्यों और जल संकट जैसे संवेदनशील विषयों पर भी अपनी राय रखी।
हिसार एयरपोर्ट बन रहा है व्यस्ततम केंद्र
विपुल गोयल ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए नियमित यात्री मिल रहे हैं और इससे इस रूट की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हिसार से जयपुर और हिसार से चंडीगढ़ के लिए भी उड़ानें शुरू की जाएंगी। मंत्री ने यह भी संकेत दिए कि आने वाले समय में हिसार राज्य का एक अत्यंत व्यस्त एयरपोर्ट बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि नए सेक्टरों के लिए आवेदन मिल रहे हैं और जल्द ही वहाँ आवासीय व व्यावसायिक विकास के कार्य शुरू होंगे।
राजस्थान के धार्मिक स्थलों से जुड़ेंगी हेली सेवाएं
राजस्थान के नागरिक उड्डयन मंत्री से अपनी मुलाकात का ज़िक्र करते हुए विपुल गोयल ने कहा कि सालासर और खाटूश्याम जैसे धार्मिक स्थलों को अब बेहतर हवाई संपर्क मिलेगा। उन्होंने बताया, “राजस्थान सरकार वहां हेलीपैड बना रही है और हरियाणा सरकार की योजना है कि गुरुग्राम से सालासर और खाटूश्याम के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की जाएं।” इससे श्रद्धालुओं को आसानी से और समय की बचत के साथ यात्रा करने का अवसर मिलेगा।
कंस्ट्रक्शन और स्वच्छता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
विकास कार्यों और स्वच्छता अभियान पर सख्त रुख अपनाते हुए मंत्री गोयल ने स्पष्ट कहा कि अब कोई भी एजेंसी पुराने ढर्रे पर नहीं चल सकती। यदि किसी एजेंसी ने स्वच्छता अभियान में ढिलाई बरती, तो उसे न सिर्फ जुर्माना भरना पड़ेगा, बल्कि उसे ब्लैकलिस्ट भी किया जाएगा।
पानी के मुद्दे पर पंजाब सरकार पर निशाना
पंजाब की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए विपुल गोयल ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने जल संकट के मुद्दे पर ‘ओछी राजनीति’ की, वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी पानी के मुद्दे पर राजनीति की गई थी, लेकिन वहां की जनता ने इसका जवाब दे दिया। अब वही हाल पंजाब में भी देखने को मिलेगा। जनता सब जानती है और सही समय पर जवाब देना जानती है।