Inkhabar Haryana, Yamunanagar News: हरियाणा के यमुनानगर जिले में 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा और थर्मल यूनिट के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। जिला प्रशासन ने इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है। कार्यक्रम स्थल और पार्किंग के लिए कुल 170 एकड़ भूमि का उपयोग किया गया है। अनुमान है कि इस ऐतिहासिक रैली में करीब 60 हजार लोग शामिल होंगे।
विशाल पंडाल और पार्किंग की व्यवस्था
इस भव्य रैली के लिए जहां 40 एकड़ क्षेत्र में विशाल पंडाल और बैठने की व्यवस्था की गई है, वहीं 96 एकड़ भूमि पार्किंग व्यवस्था के लिए चिन्हित की गई है। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि भारी संख्या में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यमुनानगर के उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कार्यक्रम के दौरान 10 पुलिस अधीक्षक (SP), 29 उप पुलिस अधीक्षक (DSP), और करीब 3000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा, 22 स्थानों पर चेक नाके स्थापित किए जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।
स्वास्थ्य और आपात सेवाओं के विशेष इंतज़ाम
भीड़ के आकार को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की भी समुचित व्यवस्था की गई है। कुल 25 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं और फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियाँ भी विभिन्न इलाकों में मुस्तैद रहेंगी। लोगों के स्वास्थ्य की जांच और प्राथमिक उपचार के लिए 15 मेडिकल काउंटर बनाए गए हैं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि रैली की पूर्व रिहर्सल 12 और 13 अप्रैल को की जाएगी। इस दौरान ट्रैफिक मूवमेंट की समीक्षा की जाएगी और ज़रूरत पड़ने पर रूट में बदलाव भी किया जा सकता है, जिसकी पूर्व सूचना आम जनता को दी जाएगी। इसी के तहत शहरभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और सड़कों की मरम्मत का कार्य भी तेज़ी से किया जा रहा है।
किसानों को मिलेगा मुआवज़ा
कार्यक्रम स्थल के लिए उपयोग की गई 130 एकड़ भूमि पर पहले फसल लगी हुई थी, जिसे समय रहते कटवाया गया ताकि तैयारियों में कोई बाधा न आए। प्रशासन ने किसानों को 50 से 60 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवज़ा तय कर सरकार को भेजा है। उपायुक्त ने भरोसा दिलाया है कि कार्यक्रम से पहले किसानों को मुआवज़ा राशि उनके खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी।