Inkhabar Haryana, Yatri Doctor Father Statement: हिसार की ज्योति मल्होत्रा पर देशद्रोह के आरोपों के बाद सोशल मीडिया और कुछ यूट्यूब चैनलों पर डॉक्टर नवांकुर चौधरी उर्फ “यात्री डॉक्टर” की एक तस्वीर वायरल होने लगी, जिसमें वे ज्योति मल्होत्रा के साथ नजर आ रहे हैं। इसके बाद कुछ मीडिया संस्थानों ने नवांकुर के ऊपर भी सवाल खड़े कर दिए। हालांकि अब इस पूरे मामले पर डॉक्टर नवांकुर चौधरी और उनके पिता नवीन धनखड़ ने स्थिति साफ की है।
कौन हैं नवाकुंर चौधरी?
नवांकुर चौधरी एक एमबीबीएस डॉक्टर हैं जिन्होंने मुज़फ़्फरनगर मेडिकल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है। वे “यात्री डॉक्टर” नाम से यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर यात्रा व्लॉग बनाते हैं और अब तक पाकिस्तान सहित 144 देशों की यात्रा कर चुके हैं। वर्तमान में वे आयरलैंड में हैं और 10 से 15 जून के बीच भारत वापसी की संभावना है।
शादी के बाद हनीमून पर ज्योति से हुई थी मुलाकात
नवांकुर की शादी हाल ही में 14 अप्रैल को हुई थी। इसके बाद वे मालदीव में हनीमून मनाने गए और फिर अपनी अगली अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर निकल गए। इस बीच मार्च में पाकिस्तान एम्बेसी के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में उन्हें आधिकारिक निमंत्रण मिला, जहां उन्होंने शिरकत की। उसी कार्यक्रम के दौरान ज्योति मल्होत्रा ने खुद को नवांकुर की फैन बताते हुए उनके साथ एक फोटो खिंचवाई थी। यही तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और उसे गलत संदर्भ में पेश कर डॉक्टर नवांकुर पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
‘झूठा नैरेटिव न फैलाएं’- यात्री डॉक्टर के पिता
नवांकुर के पिता नवीन धनखड़ ने मीडिया को दिए बयान में स्पष्ट किया कि उनके बेटे का ज्योति मल्होत्रा से कोई व्यक्तिगत या व्यावसायिक संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि मीडिया ट्रायल से हमारा परिवार मानसिक तनाव में है। मेरा बेटा देशभक्त है, मैं खुद भारतीय नौसेना में 20 वर्षों तक सेवा दे चुका हूं। नवांकुर का किसी भी देशविरोधी गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है। नवीन धनखड़ ने यह भी बताया कि पुलिस केवल परिवार की सामान्य जानकारी लेने आई थी और अब तक किसी जांच एजेंसी ने उनसे संपर्क नहीं किया है। वे जांच में पूरी तरह सहयोग करने के लिए तैयार हैं।