Advertisement
Advertisement
होम / Anil Vij: अंबाला में बनने वाले हवाई अड्डे को लेकर अनिल विज का बड़ा अपडेट, कहा-“एयरपोर्ट का काम पूरा…”

Anil Vij: अंबाला में बनने वाले हवाई अड्डे को लेकर अनिल विज का बड़ा अपडेट, कहा-“एयरपोर्ट का काम पूरा…”

BY: • LAST UPDATED : March 3, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Anil Vij: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कई अहम मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बजट सत्र, विपक्ष की स्थिति, हाल ही में हुए चुनावों में कम वोटिंग प्रतिशत, रोहतक में महिला कार्यकर्ता की हत्या और अंबाला में नए एयरपोर्ट को लेकर खुलकर बात की। उनके बयानों में विपक्ष पर कटाक्ष के साथ-साथ प्रदेश के विकास से जुड़े अहम संकेत भी शामिल थे।

बजट सत्र से पहले विपक्ष पर तंज

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है, लेकिन अभी तक कांग्रेस विपक्ष के नेता का चयन नहीं कर पाई है। इस पर कटाक्ष करते हुए अनिल विज ने कहा कि सरकार पूरी तरह तैयार है, लेकिन कांग्रेस अपनी आंतरिक समस्याओं में उलझी हुई है। उन्होंने विपक्ष की नाकामी को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर विपक्ष कोई मुद्दा उठाएगा तो सरकार पूरी मजबूती से उसका जवाब देगी।

चुनाव में कम वोटिंग प्रतिशत का कारण बताया

रविवार को हुए चुनावों में हरियाणा में मतदान प्रतिशत कम रहा, जिसे लेकर अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनाव हमेशा दो पक्षों के बीच होते हैं—पक्ष और विपक्ष। इस बार विपक्ष पूरी तरह कमजोर रहा, जिससे उनके समर्थक मतदान करने ही नहीं आए। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी समर्थक बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंचे, लेकिन विपक्ष के कमजोर प्रदर्शन की वजह से वोटिंग प्रतिशत में गिरावट आई।

रोहतक में महिला कार्यकर्ता की हत्या पर विपक्ष को जवाब

रोहतक में एक महिला कार्यकर्ता की हत्या को लेकर विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे। इस पर अनिल विज ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने इस मामले में तत्परता दिखाई और 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि हुड्डा सिर्फ बयानबाजी करते रहते हैं, जबकि सरकार कार्रवाई में विश्वास रखती है।

Advertisement

मुफ्तखोरी की प्रवृत्ति पर विचार

मध्य प्रदेश के एक मंत्री के बयान का जिक्र करते हुए कि “लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है,” अनिल विज ने कहा कि उनका इशारा मुफ्त योजनाओं की प्रवृत्ति की ओर था। उन्होंने कहा कि कई अर्थशास्त्री भी इस मुद्दे पर चिंता जता चुके हैं कि मुफ्तखोरी की आदत अर्थव्यवस्था के लिए घातक हो सकती है।

अंबाला एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी हवाई उड़ानें

हरियाणा सरकार अंबाला छावनी में नए एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर गंभीर है। अनिल विज ने कहा कि एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और आचार संहिता समाप्त होते ही उड़ानें शुरू हो जाएंगी। शुरुआती योजना के तहत अंबाला से चार शहरों—अयोध्या, जम्मू, कश्मीर और लखनऊ के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने इसे प्रदेश के विकास के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।