हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है, लेकिन अभी तक कांग्रेस विपक्ष के नेता का चयन नहीं कर पाई है। इस पर कटाक्ष करते हुए अनिल विज ने कहा कि सरकार पूरी तरह तैयार है, लेकिन कांग्रेस अपनी आंतरिक समस्याओं में उलझी हुई है। उन्होंने विपक्ष की नाकामी को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर विपक्ष कोई मुद्दा उठाएगा तो सरकार पूरी मजबूती से उसका जवाब देगी।
रविवार को हुए चुनावों में हरियाणा में मतदान प्रतिशत कम रहा, जिसे लेकर अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनाव हमेशा दो पक्षों के बीच होते हैं—पक्ष और विपक्ष। इस बार विपक्ष पूरी तरह कमजोर रहा, जिससे उनके समर्थक मतदान करने ही नहीं आए। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी समर्थक बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंचे, लेकिन विपक्ष के कमजोर प्रदर्शन की वजह से वोटिंग प्रतिशत में गिरावट आई।
रोहतक में एक महिला कार्यकर्ता की हत्या को लेकर विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे। इस पर अनिल विज ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने इस मामले में तत्परता दिखाई और 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि हुड्डा सिर्फ बयानबाजी करते रहते हैं, जबकि सरकार कार्रवाई में विश्वास रखती है।
मध्य प्रदेश के एक मंत्री के बयान का जिक्र करते हुए कि “लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है,” अनिल विज ने कहा कि उनका इशारा मुफ्त योजनाओं की प्रवृत्ति की ओर था। उन्होंने कहा कि कई अर्थशास्त्री भी इस मुद्दे पर चिंता जता चुके हैं कि मुफ्तखोरी की आदत अर्थव्यवस्था के लिए घातक हो सकती है।