Inkhabar Haryana, Chandigarh Range Rover stunt: चंडीगढ़ के शांत और सुव्यवस्थित माने जाने वाले सेक्टर-22 में एक खतरनाक सड़क हादसे की आशंका उस समय टल गई जब एक काले रंग की रेंज रोवर कार ने सार्वजनिक सड़कों को स्टंट की जगह बना डाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने न केवल लोगों में चिंता बढ़ा दी है, बल्कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना का वीडियो एक स्थानीय नागरिक द्वारा रिकॉर्ड किया गया, जिसमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि रेंज रोवर का चालक लाइट प्वाइंट पर तेज़ी से गाड़ी को गोल-गोल घुमा रहा है — जिसे कार स्टंट या ड्रिफ्टिंग कहा जाता है। यह सब एक व्यस्त चौराहे पर हुआ, जहाँ आमतौर पर काफी ट्रैफिक रहता है। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि ठीक उसी समय एक एक्टिवा चालक भी उस रास्ते से गुजर रहा था। गनीमत रही कि वह इस खतरनाक हरकत से बाल-बाल बच गया, वरना यह स्टंट किसी गंभीर हादसे का कारण बन सकता था।
चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में ट्रैफिक नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए जगह-जगह CCTV कैमरे लगाए हैं। इसके बावजूद, इस प्रकार की स्टंटबाज़ी यह बताने के लिए पर्याप्त है कि या तो निगरानी व्यवस्था में कहीं न कहीं चूक है, या फिर ऐसे लोगों को प्रशासन का डर नहीं है।