Inkhabar Haryana, Faridabad News: बल्लभगढ़ बायपास रोड पर आज सुबह एक अचानक चेकिंग अभियान के दौरान आरटीओ विभाग ने दो भारी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। यह कार्रवाई करीब 11:00 बजे आरटीओ विभाग के डीएसपी मुनीष सहगल की अगुवाई में की गई। चेकिंग के दौरान एक ट्रक ईंटों से भरा हुआ पाया गया, जबकि दूसरा एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक था। दोनों ही वाहनों की जांच के बाद उन्हें तुरंत प्रभाव से इंपाउंड कर लिया गया।
ट्रक क्षमता से ज्यादा था लोड
डीएसपी मुनीष सहगल ने बताया कि यह कार्रवाई सड़क पर सुरक्षा और यातायात नियमों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि ईंटों से भरा ट्रक अपनी निर्धारित क्षमता से कहीं अधिक लोड लेकर चल रहा था, जो न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सड़क की हालत और अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए भी खतरा है।
कंक्रीट गिरने के कारण सड़क पर हुई फिसलन
वहीं दूसरी ओर, मिक्सर ट्रक चलते समय सड़क पर कंक्रीट गिरा रहा था, जिससे विशेष रूप से दोपहिया वाहनों के लिए सड़क पर फिसलन और असंतुलन की स्थिति बन रही थी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में दोपहिया वाहनों के फिसलने और दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इस तरह की लापरवाही से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। आरटीओ विभाग द्वारा दोनों वाहनों को नियमों के उल्लंघन के चलते इंपाउंड कर लिया गया है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगे भी इस तरह की चेकिंग और सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि सड़क पर यातायात की सुरक्षा और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।