Advertisement
Advertisement
होम / Gurugram News: खेड़कीदौला टोल पर फिर बढ़े रेट, वाहन चालकों पर पड़ेगा असर

Gurugram News: खेड़कीदौला टोल पर फिर बढ़े रेट, वाहन चालकों पर पड़ेगा असर

BY: • LAST UPDATED : March 28, 2025
Inkhabar Haryana, Gurugram News: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे (NH-48) पर सफर करने वाले वाहन चालकों को एक बार फिर से अपनी जेब ढीली करनी होगी। खेड़कीदौला टोल प्लाजा के टोल दरों में वृद्धि की गई है, जो 1 अप्रैल से लागू होगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार नई रेट लिस्ट जारी की है। इस बढ़ोतरी से रोजाना सफर करने वाले वाहन चालकों में निराशा देखने को मिल रही है।

छोटे वाहनों के रोजाना टोल में राहत

हालांकि, राहत की बात यह है कि छोटे वाहनों जैसे कार और जीप के रोजाना टोल रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन मासिक पास की दरें बढ़ा दी गई हैं, जिससे नियमित सफर करने वाले लोगों को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा। इसके अलावा, भारी और वाणिज्यिक वाहनों के टोल शुल्क में भी इजाफा किया गया है, जिससे लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर असर पड़ सकता है।

वाहन चालकों में नाराजगी

टोल दरों में वृद्धि को लेकर वाहन चालकों ने नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि पहले से ही ईंधन की कीमतें अधिक हैं और अब टोल टैक्स में बढ़ोतरी से यात्रा और महंगी हो जाएगी। कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि जब सड़क की स्थिति में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है, तो टोल दरें बढ़ाने की क्या जरूरत है।

Advertisement

Advertisement

लेटेस्ट खबरें