Inkhabar Haryana, Haryana-Delhi Border: दिल्ली-हरियाणा के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने दिल्ली-रोहतक रोड पर पीरागढ़ी चौक से टिकरी बॉर्डर तक के 13.2 किलोमीटर लंबे हिस्से को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है। इस फैसले से न केवल सड़क की हालत में सुधार होगा, बल्कि टिकरी बॉर्डर और आसपास के इलाकों में लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी।
बेहतर कनेक्टिविटी से यात्रियों को मिलेगी राहत
NHAI को यह प्रोजेक्ट सौंपे जाने के बाद, इस मार्ग का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग के मानकों के अनुसार किया जाएगा, जिससे दिल्ली और हरियाणा के बीच यात्रा करने वालों को पहले से कहीं अधिक सुगम और आरामदायक सफर मिल सकेगा। यह सड़क न केवल दिल्ली-हरियाणा कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी, बल्कि पीरागढ़ी, नांगलोई, नजफगढ़ और टिकरी बॉर्डर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी यातायात की सुविधा को बेहतर बनाएगी।
रिंग रोड के जाम से मिलेगी निजात
टिकरी बॉर्डर से नांगलोई मेट्रो स्टेशन को जोड़ने वाले रिंग रोड पर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं, जिससे यहां हमेशा ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। मौजूदा सड़क की हालत भी काफी खराब है, कई जगह गड्ढे बने हुए हैं और नालों का पानी जमा होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। अब जब इस सड़क का निर्माण NHAI के तहत होगा, तो इन सभी दिक्कतों से राहत मिलने की उम्मीद है।
आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से बढ़ेगी सुविधा
इस सड़क निर्माण के पूरा होने के बाद, इसे आधुनिक हाईवे के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, सुदृढ़ फ्लाईओवर, सर्विस लेन और ट्रैफिक सिग्नलिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं शामिल की जाएंगी। इससे न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि ट्रैफिक से जुड़ी समस्याएं भी हल हो जाएंगी। दिल्ली और हरियाणा के बीच यात्रा करने वाले लाखों लोगों को इस प्रोजेक्ट का सीधा लाभ मिलेगा। कम समय में गंतव्य तक पहुंचने के साथ ही, खराब सड़कों से होने वाली परेशानियों से भी मुक्ति मिलेगी। खासतौर पर रोजाना दिल्ली से रोहतक, बहादुरगढ़ और आसपास के इलाकों में आने-जाने वाले लोगों को इस सड़क के बनने से बड़ी राहत मिलेगी।