Haryana Expressway: अलीगढ़ से हरियाणा के पलवल के बीच ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाने का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए टेंडर का काम शुरू हो गया है। यह नया एक्सप्रेसवे टप्पल में यमुना एक्सप्रेसवे और पलवल में ईस्टर्न फेरीफेरल के इंटरचेंज से होकर जुड़ेगा। इसके बनावट से नोएडा और गुरुग्राम का सफर आसान हो जाएगा, साथ ही खैर और जट्टारी में लगने वाले जाम से भी लोगो को राहत मिलेगी।
2300 करोड़ रुपये कि लागत से 32 किमी लंबा फोरलेन एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की महायोजना 2031 में भी इस मार्ग को शरू किया गया है। जिसके निर्माण से अलीगढ़ से दिल्ली, मथुरा, आगरा, एनसीआर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, पलवल, हरियाणा तक जाने वालों को बहुत रहत मिलने वाली है। ये एक्सप्रेस वे एक घंटे में सारसौल से यमुना एक्सप्रेस वे तक का सफर तय करवाए गा।
इस एक्सप्रेस के निर्माण में अलीगढ़ के तकरीबन 43 गांवों की भूमि का सरकार अधिग्रहण करेगी। ये एक्सप्रेस वे अंडला के पास से पिसावा होकर यमुना एक्सप्रेस वे तक पहुंचाएगा। इसके बीच में हरित पट्टी होगी। जिन गांवों में भूमि अधिग्रहण किया गया है, वहां जीपीएस से निशान देना शुरू कर दिया गया है और जमीन पर काम चालू है।
उपाध्यक्ष एडीए अपूर्वा दुबे ने जानकारी दी की महायोजना-2031 में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस सबसे जरूरी योजना है। इसके सफल होने में अलीगढ़ से एनसीआर की कनेक्टिविटी औरबेहतरीन हो जाएगी। जिससे डिफेंस कोरिडोर, ट्रांसपोर्ट नगर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, ग्रेटर अलीगढ़ जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को एक आधुनिक एक्सप्रेसवे कीसहजता मिलेगी। इस महायोजना में अलीगढ़-खैर रोड की तरक्की तेजी से होगी।
Election 2024: केजरीवाल के जेल से बाहर आने से पार्टी में जुनून, शरू करेंगे चुनावी प्रचार