Inkhabar Haryana, Karnal News: लुधियाना से उत्तर प्रदेश जा रही एक निजी डबल डेकर बस को करनाल RTO ने टेक्स न भरने के कारण जब्त कर लिया, जिसके चलते बस में सवार 150 से अधिक यात्री, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं, रातभर भारी परेशानियों का सामना करते रहे। बस को जब्त किए जाने के बाद यात्री RTO दफ्तर के बाहर ठहरे हुए हैं और खाने-पीने तक की दिक्कत झेल रहे हैं।
यात्रियों को भीगते हुए बितानी पड़ी रात
बस में सवार यात्री सौरभ ने बताया कि वे कल शाम 7:30 बजे से करनाल RTO दफ्तर के बाहर खड़े हैं। लुधियाना से उत्तर प्रदेश जाने के दौरान बस को रोका गया और टेक्स न चुकाने की वजह से उसका चालान काट दिया गया। इसके बाद बस को जब्त कर यात्रियों सहित RTO दफ्तर लाया गया।
सौरभ ने बताया कि हम पूरी रात यहीं फंसे रहे, रात में बारिश भी हुई, लेकिन हमें कहीं ठहरने की कोई सुविधा नहीं दी गई। बस में छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, जिन्होंने घंटों से कुछ खाया-पीया नहीं है। यात्रियों में कुछ के घर में शादी है, तो कुछ किसी बीमार परिजन को देखने के लिए जा रहे थे, लेकिन अब सभी यहीं फंसे हुए हैं।
खाने-पीने की दिक्कत से बेहाल यात्री
बस में सवार एक अन्य यात्री राजेश कुमार ने भी अपनी परेशानी जाहिर की। उन्होंने बताया कि वे कल सुबह 9 बजे पंजाब से उत्तर प्रदेश के लिए निकले थे, लेकिन करनाल में टेक्स न भरने के कारण बस को जब्त कर लिया गया। हम पूरी रात से भूखे-प्यासे बैठे हैं। यहां कोई इंतजाम नहीं किया गया। यात्री प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि हमें किसी तरह हमारे गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।”, राजेश कुमार ने कहा।
यात्रियों की गुहार, जल्द हो समाधान
इस स्थिति से यात्री बेहद परेशान हैं और उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि वे अपने घरों को लौट सकें। सरकारी नियमों के अनुसार, टेक्स न भरने पर बस का चालान किया जा सकता है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का ध्यान रखना भी प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है।