Advertisement
Advertisement
होम / Karnal Road Accident: सड़क हादसे में घायल युवक को महिला स्वास्थ्यकर्मी ने दी नई ज़िंदगी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Karnal Road Accident: सड़क हादसे में घायल युवक को महिला स्वास्थ्यकर्मी ने दी नई ज़िंदगी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

BY: • LAST UPDATED : May 22, 2025
Inkhabar Haryana, Karnal Road Accident: करनाल शहर में एक मानवीय मिसाल पेश करते हुए एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने सड़क हादसे में घायल युवक की जान बचा ली। यह घटना करनाल के सेक्टर-6 क्षेत्र के पास की है, जहां एक युवक सड़क हादसे का शिकार होकर गंभीर अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था। संयोगवश मौके से गुजर रहीं महिला स्वास्थ्यकर्मी अंकिता मान ने अपनी त्वरित प्रतिक्रिया और मेडिकल ट्रेनिंग की बदौलत युवक को नया जीवनदान दिया। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अंकिता की सराहना कर रहे हैं।

शाम की सैर बनी जिंदगी बचाने का कारण

यह सब उस समय हुआ जब अंकिता मान अपने बेटे के साथ शाम की सैर पर निकली थीं। उन्होंने देखा कि सड़क किनारे एक युवक जमीन पर पड़ा है और उसके चारों ओर भीड़ जमा है। कुछ लोग सिर्फ तमाशा देख रहे थे, कोई उसे मदद नहीं दे रहा था। अंकिता ने तुरंत पहल की और पास खड़े लोगों से कहा कि वह मेडिकल क्षेत्र से हैं और यदि मदद की ज़रूरत हो तो वे आगे आ सकती हैं। जब अंकिता ने युवक की पल्स चेक की, तो उसकी नब्ज चल रही थी, लेकिन वह किसी भी तरह का रिस्पॉन्स नहीं दे रहा था। बिना समय गंवाए अंकिता ने अपने हॉस्पिटल से संपर्क कर तत्काल CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू किया। कुछ देर बाद युवक ने प्रतिक्रिया देना शुरू की, जो कि एक सकारात्मक संकेत था।

पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया

इसके बाद अंकिता ने डायल 112 पर पुलिस की मदद ली और युवक को नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। युवक को संदिग्ध हेड इंजरी थी, लेकिन समय रहते इलाज मिलने से उसकी जान बच पाई। अंकिता ने भावुक होते हुए बताया कि उनका भाई भी एक सड़क हादसे में अपनी जान गंवा चुका है। यही वजह थी कि उन्होंने उस युवक को अपना भाई समझकर इंसानियत के नाते अपना कर्तव्य निभाया। उन्होंने कहा कि अगर मेरे प्रयास से किसी की जान बच सकती है, तो इससे बड़ा सुकून और कुछ नहीं।

Advertisement

सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार

घटना का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। अंकिता की इस बहादुरी और संवेदनशीलता की हर तरफ तारीफ हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हादसे की जगह पर मौजूद लोगों को सिर्फ वीडियो बनाने की बजाय तुरंत मदद करनी चाहिए। अगर पहले ही CPR शुरू कर दिया गया होता, तो युवक को और जल्दी राहत मिल सकती थी।

स्वास्थ्य सेवा में 2019 से सक्रिय

अंकिता ने 2019 में गोहाना से अपनी नर्सिंग शिक्षा पूरी की और तब से विभिन्न निजी अस्पतालों में सेवा दे रही हैं। पिछले डेढ़ साल से वह करनाल के एक निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत हैं। अंकिता एक संयुक्त परिवार में रहती हैं और उनके परिवार में 8–9 सदस्य हैं।