Inkhabar Haryana, Khatu Shyam Baba: राजस्थान के सीकर जिले में लगने वाले खाटू श्याम के वार्षिक फाल्गुनी मेले को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हरियाणा और दिल्ली के हजारों भक्त महेंद्रगढ़ से होते हुए खाटूधाम की ओर बढ़ रहे हैं। दिन हो या रात, श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा माहौल श्याममय बना हुआ है। इस धार्मिक यात्रा को सुगम बनाने के लिए हरियाणा रोडवेज ने नारनौल से विशेष बस सेवाएं शुरू की हैं, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिल रही है।
खाटू श्याम मेले की धूम
हर साल फाल्गुन मास में खाटू श्याम जी का भव्य मेला आयोजित किया जाता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु देशभर से आते हैं। इस बार यह मेला 8 मार्च से 10 मार्च तक चलेगा। महेंद्रगढ़ जिले के अलावा रेवाड़ी, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद से भी बड़ी संख्या में भक्त खाटूधाम की यात्रा कर रहे हैं। दिल्ली के श्रद्धालु भी महेंद्रगढ़ के रास्ते से गुजरते हुए श्याम बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं।
हरियाणा रोडवेज की विशेष बस सेवा
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग (नारनौल डिपो) ने विशेष बस सेवाएं शुरू की हैं। इस बारे में रोडवेज के जीएम अनित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए आज से विशेष बसों का संचालन शुरू किया गया है। हर आधे घंटे पर नारनौल से खाटू श्याम के लिए बस उपलब्ध होगी, जो शाम 7:30 बजे तक संचालित रहेगी। यह बसें निजामपुर, पाटन, नीमकाथाना, खंडेला और पलसाना होते हुए खाटूधाम पहुंचेगी। यात्रा के लिए एकतरफा किराया 140 रुपए निर्धारित किया गया है।
श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह
मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं ने अपनी भावनाएं साझा कीं। गांव अनंतपुर की ऋतु ने बताया कि हम हर साल खाटू श्याम के मेले में जाते हैं। हमारे परिवार में बाबा श्याम की विशेष मान्यता है। जात, जडूला और जोड़ी चढ़ाकर हम बाबा के दर्शन करते हैं। इस बार भी पूरे जोश के साथ हम मेले में शामिल हो रहे हैं।
वहीं, सुरेंद्र ने बताया कि मैं हर महीने की ग्यारस पर खाटू श्याम के दर्शन करने जाता हूं। मेले के समय तो यह यात्रा और भी खास हो जाती है। कई सालों से मैं मेला अवसर पर बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगा रहा हूं। इस बार भी पूरे परिवार और मित्रों के साथ जा रहा हूं। मेले के दौरान हजारों श्रद्धालु पैदल यात्रा भी कर रहे हैं। भक्तों का मानना है कि पैदल यात्रा करने से बाबा श्याम की विशेष कृपा प्राप्त होती है।