Advertisement
Advertisement
होम / Kumari Selja: NH-9 पर लाइटों और संकेतकों की कमी से वाहन चालक परेशान, सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

Kumari Selja: NH-9 पर लाइटों और संकेतकों की कमी से वाहन चालक परेशान, सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

BY: • LAST UPDATED : February 28, 2025
Inkhabar Haryana, Kumari Selja: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने NH-9 (डबवाली से हिसार) पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों और संकेतकों की कमी को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। उन्होंने आग्रह किया है कि इस राजमार्ग पर उचित प्रकाश व्यवस्था और संकेतक लगाए जाएं, ताकि यात्रियों और वाहन चालकों को होने वाली परेशानियों को दूर किया जा सके।

रात में यात्रा करने वालों को हो रही परेशानी

सांसद कुमारी सैलजा ने अपने पत्र में कहा है कि हिसार-सिरसा चारमार्गीय एनएच-9 पर स्थित फतेहाबाद नगर के पास यात्री, विशेषकर पहली बार सफर करने वाले लोग, रात के समय दिशा भ्रम का शिकार हो जाते हैं। इस क्षेत्र में लाइट और संकेतकों की अनुपस्थिति के कारण वाहन चालक गलत दिशा में चले जाते हैं, जिससे न केवल असुविधा होती है बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है।

उन्होंने यह भी बताया कि कई वाहन सिरसा जाने की बजाय डबवाली की ओर मुड़ जाते हैं, जबकि कुछ वाहन फतेहाबाद की ओर जाने की बजाय दूसरी दिशा में चले जाते हैं। इससे यात्रियों को न केवल समय की बर्बादी झेलनी पड़ती है, बल्कि सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता बनी रहती है।

Advertisement

नाले का स्लैब टूटा, करोड़ों रुपये की बर्बादी

इसके अतिरिक्त, सांसद सैलजा ने अपने पत्र में इस मार्ग पर 41 किलोमीटर लंबे नाले का भी मुद्दा उठाया है, जिसे बनाने में 61 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। लेकिन नाले का स्लैब टूटने के कारण यह पूरी तरह से अनुपयोगी हो चुका है, जिससे बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पाती और इससे करोड़ों रुपये की बर्बादी हो रही है। उन्होंने इस परियोजना की निष्पक्ष जांच कराने की भी मांग की है।

लाइटों की खराब स्थिति पर जताई नाराजगी

सांसद ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि एनएच-9 पर कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं, जिससे वाहन चालकों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर गांव मोरीवाला, भावदीन, डिंग मोड़, गिल्लाखेड़ा, ढाणी चानन, दरियापुर, फतेहाबाद बाइपास, रतिया बाइपास, भूना बाइपास, बडोपल, धांगड, खाराखेड़ी, अग्रोहा आदि स्थानों पर लाइटों की भारी कमी देखी जा रही है।

सांसद सैलजा ने बताया कि 12 दिसंबर 2024 को भी इस विषय में पत्र लिखा गया था, जिसके जवाब में कहा गया था कि  हिसार-डबवाली खंड पर 2622 स्ट्रीट लाइटें स्थापित कर दी गई हैं और प्रकाश व्यवस्था चालू है। लेकिन वास्तविकता यह है कि अधिकांश लाइटें अब भी खराब पड़ी हैं।

जल्द कार्रवाई की मांग

सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया है कि इस मामले पर तत्काल कार्रवाई की जाए ताकि यात्रियों और वाहन चालकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो और दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने सरकार से इस राजमार्ग पर सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने की अपील की है ताकि यह मार्ग सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए अनुकूल बन सके।