Inkhabar Haryana, Mahendragarh Road Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए और शवों को निकालने में पुलिस को करीब पांच घंटे का वक्त लग गया। मृतक युवक एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने महेंद्रगढ़ आए थे और लौटते वक्त यह दर्दनाक हादसा हुआ।
कैसे हुआ हादसा?
गौरव, सचिन, कंवरपाल और अंकित चारों दोस्त रविवार को महेंद्रगढ़ के पास एक पारिवारिक कार्यक्रम, कुआं पूजन, में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ये चारों रात करीब 2 बजे गुरुग्राम लौटने के लिए रवाना हुए। लेकिन ये सफर उनके जीवन का आखिरी सफर बन गया। वर्ना कार में सवार चारों दोस्त जैसे ही महेंद्रगढ़ के कनीना थाना क्षेत्र के उन्हानी गांव के पास पहुंचे, तेज रफ्तार कार अचानक सड़क पर बने गड्ढे और बड़ी-बड़ी टाइलों के कारण असंतुलित हो गई।
कहा जा रहा है कि सड़क किनारे नहर के पास सड़क का हिस्सा टूटा हुआ था, जिससे ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और कार सामने खड़े डंपर में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से पिचक गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ। लेकिन कार में शव इस कदर फंसे हुए थे कि खिड़कियों को कटर से काटकर उन्हें बाहर निकाला गया। सुबह क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हटाया गया।
शवों को भेजा गया पोस्टमॉर्टम के लिए
हादसे में जान गंवाने वालों में गुरुग्राम के गांव सिकोपुर के गौरव और सचिन, पंचगांव के कंवरपाल और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के अंकित शामिल हैं। चारों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए महेंद्रगढ़ के सिविल अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस जांच में सामने आए तथ्य
कनीना थाना के जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मृतक गौरव की बुआ की बेटी के यहां कुआं पूजन कार्यक्रम था। वहीं, स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के स्थान पर सड़क की स्थिति बहुत खराब है, जहां बड़ी-बड़ी टाइलें और गड्ढे ड्राइवरों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। यह भी आशंका जताई जा रही है कि रात के समय रोशनी कम होने के कारण चालक को सड़क की स्थिति का अंदाजा नहीं लग पाया होगा।