Advertisement
Advertisement
होम / Rewari Highway Accident: जाको राखे साइयां मार सके न कोई, कार के उड़े परखच्चे, लेकिन जख्मी तक नहीं हुए लोग

Rewari Highway Accident: जाको राखे साइयां मार सके न कोई, कार के उड़े परखच्चे, लेकिन जख्मी तक नहीं हुए लोग

BY: • LAST UPDATED : April 7, 2025
Inkhabar Haryana, Rewari Highway Accident: “जाको राखे साईंया, मार सके न कोय”—यह कहावत रविवार सुबह रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर घटित एक दर्दनाक हादसे पर पूरी तरह से चरितार्थ होती है। एक ओर जहां तेज रफ्तार के कारण दो कारें आमने-सामने टकराईं, वहीं हादसे की भयावहता के बावजूद सभी यात्री चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच निकले। इस घटना ने यह भी सिद्ध कर दिया कि जीवन और मृत्यु के बीच का फासला कभी-कभी एक पल और एक रहमत पर निर्भर करता है।

क्या हैं पूरा मामला?

हादसा रविवार सुबह रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र में डीबीजी कंपनी के पास स्थित फ्लाइओवर पर हुआ। दिल्ली की ओर से जयपुर की दिशा में जा रही दो तेज रफ्तार कारें रुद्व फ्लाइओवर पर आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार फ्लाइओवर से नीचे जा गिरी, जबकि दूसरी कार वहीं सड़क पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक कार में केवल चालक मौजूद था, जबकि दूसरी कार में तीन युवक सवार थे, जिनमें दो सगे भाई भी शामिल थे। टक्कर के बाद जिस तरह से कारों के परखच्चे उड़ गए, उससे किसी के भी सुरक्षित बचने की संभावना बेहद कम थी। लेकिन चमत्कार यही रहा कि चारों युवक बाल-बाल बच गए और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

पुलिस और एंबुलेंस ने तुरंत संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को प्राथमिक जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी की स्थिति सामान्य पाई गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाकर ट्रैफिक को सुचारू किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement