Advertisement
Advertisement
होम / Rewari News: रेवाड़ी में ट्रैफिक जाम बना बड़ी समस्या, पार्किंग न होने से बिगड़ रहे हालात

Rewari News: रेवाड़ी में ट्रैफिक जाम बना बड़ी समस्या, पार्किंग न होने से बिगड़ रहे हालात

BY: • LAST UPDATED : February 15, 2025
Inkhabar Haryana, Rewari News: हरियाणाके रेवाड़ी शहर की यातायात व्यवस्था दिनों-दिन बदतर होती जा रही है। खासतौर पर सरकुलर रोड पर हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं, जहां वाहन रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर हैं। सड़कों पर अतिक्रमण, निजी संस्थानों की पार्किंग की कमी, और निर्माण कार्यों के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सरकुलर रोड पर पार्किंग की कमी बनी बड़ी समस्या

रेवाड़ी के साढ़े चार किलोमीटर लंबे सरकुलर रोड पर कई निजी अस्पताल, बैंक, और स्कूल स्थित हैं। पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण यहां आने वाले लोग अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर देते हैं, जिससे अत्यधिक ट्रैफिक जाम लग रहा है। हालात इतने खराब हैं कि वाहन चालकों को हॉर्न पर हॉर्न बजाकर जाम से निकलना पड़ रहा है।

रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव और ट्रैफिक इंचार्ज डीएसपी विनोद शंकर ने भी इस समस्या को स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि शहर में किसी भी अस्पताल, बैंक या स्कूल की अपनी पार्किंग नहीं है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या और बढ़ गई है।

Advertisement

कोर्ट और सचिवालय के पास सख्ती, आम जनता उपेक्षित

दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिन पहले तक जिला सचिवालय और कोर्ट के पास भी सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग की जाती थी। लेकिन कोर्ट के बड़े जज और प्रशासनिक अधिकारियों के आने-जाने के कारण पुलिस की ड्यूटी लगाकर वहां से वाहनों को पूरी तरह हटा दिया गया। यहां कोर्ट के पीछे पार्किंग की व्यवस्था कर दी गई है।

इसके उलट, सरकुलर रोड पर पार्किंग की कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई। यहां आम जनता का आना-जाना अधिक रहता है, लेकिन उनकी परेशानी की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

निर्माण कार्यों से बढ़ी समस्या

सरकुलर रोड पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण हालात और भी बिगड़ चुके हैं। वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू होने से लोगों को मुख्य सड़कों की बजाय कॉलोनियों से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे आसपास के इलाकों में भी जाम की स्थिति बन रही है।

विधायक लक्ष्मण यादव का कहना है कि शहर में पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, लेकिन छोटी-छोटी जगहों पर पार्किंग विकसित करने के लिए नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। वहीं, ट्रैफिक इंचार्ज डीएसपी विनोद शंकर ने जनता से अपील की है कि जब तक सरकुलर रोड पर निर्माण कार्य जारी है, तब तक भारी वाहनों को डायवर्ट किए गए मार्गों से ले जाया जाए।