Advertisement
Advertisement
होम / Road Accident in Chandigarh: तेज रफ्तार कार ने ली कांस्टेबल की जान, पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर हुआ दर्दनाक हादसा

Road Accident in Chandigarh: तेज रफ्तार कार ने ली कांस्टेबल की जान, पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर हुआ दर्दनाक हादसा

BY: • LAST UPDATED : May 12, 2025
Inkhabar Haryana, Road Accident in Chandigarh: चंडीगढ़ शहर में सोमवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सेक्टर 9 स्थित पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर एक तेज रफ्तार कार ने ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे कांस्टेबल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही कांस्टेबल आनंद देव की मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, मृतक कांस्टेबल आनंद देव, जो सेक्टर 9 के पुलिस मुख्यालय में कम्युनिकेशन विंग में तैनात थे, अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद सेक्टर 26 स्थित पुलिस लाइन स्थित अपने आवास की ओर साइकिल से रवाना हुए थे। लेकिन कुछ ही दूरी पर, एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आनंद देव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद, कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

विभाग में शोक का महौल

पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आनंद देव एक अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी थे। उनकी असामयिक मौत से विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी ने घटना से जुड़ा कोई सुराग या जानकारी देखी है, तो वे तुरंत नजदीकी थाने या हेल्पलाइन पर संपर्क करें।

Advertisement