Advertisement
Advertisement
होम / Road Accident in Gurugram due to Heavy Storm: गुरुग्राम में बड़ा हादसा, तेज आंधी में चलती कार पर गिरा लोहे का भारी गेट, व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

Road Accident in Gurugram due to Heavy Storm: गुरुग्राम में बड़ा हादसा, तेज आंधी में चलती कार पर गिरा लोहे का भारी गेट, व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

BY: • LAST UPDATED : April 12, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Road Accident in Gurugram due to Heavy Storm: गुरुग्राम में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब तेज आंधी के चलते लोहे का एक भारी-भरकम साइन बोर्ड चलती कार पर आ गिरा। यह घटना द्वारका एक्सप्रेसवे के पास बजघेड़ा क्षेत्र में हुई, जहां नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा लगाए गए एक साइन बोर्ड का गेट अचानक हवा के तेज झोंकों से उखड़कर एक चलती Seltos कार पर गिर गया।

तेज आंधी बनी हादसे की वजह

शाम के समय जब मौसम अचानक बदला और तेज हवाएं चलने लगीं, तब एक व्यक्ति अपनी कार से द्वारका एक्सप्रेसवे से गुजर रहा था। उसी दौरान, सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड का भारी लोहे का गेट संतुलन खो बैठा और सीधे चलती हुई कार पर जा गिरा।

कार हुई चकनाचूर

गेट गिरने की वजह से कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार में एक व्यक्ति सवार था, जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल को नजदीकी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

Advertisement

स्थानीय लोगों में आक्रोश

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिला। उनका कहना है कि इस तरह के भारी ढांचे लगाने से पहले सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना जरूरी है, खासकर जब वे सार्वजनिक रास्तों के बिल्कुल करीब हों। घटना के बाद प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि क्या ऐसे बोर्ड लगाते समय हवा और मौसम से जुड़ी आपात स्थिति के लिए कोई इंतजाम किए जाते हैं या नहीं।
Advertisement

लेटेस्ट खबरें