Inkhabar Haryana, Sonipat News: हरियाणा के जींद सोनीपत के बीच बने ग्रीनफील्ड हाईवे पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। यह परेशानी लोगों को गुगल मैप पर गलत रास्ते दिखने की वजह से झेलनी पड़ रही है। जिस वजह से जींद से सोनीपत आने वाले लोग भटक जाते हैं।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, गूगल मैप्स ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा से 10 किलोमीटर दूर सोनीपत की तरफ हाईवे से उतरकर स्टेट हाईवे पर इंटरचेंज करने का रास्ता दिखा रहा है, जबकि यहां कोई रास्ता नहीं है। इस रोड पर सफर करने वाले लोगों को दिन में तो रास्ता दिख जाता है, लेकिन रात के समय गूगल मैप्स की लोकेशन के हिसाब से चलने वाला कोई भी वाहन हाईवे से नीचे खाई में गिर सकता है। हालांकि टोल प्लाजा से गुजरने के बाद सड़क ठीक है। सोनीपत से आने वाले वाहन जो जींद या सफीदों रोड के लोकल एरिया में जाना चाहते हैं, उनके लिए टोल प्लाजा से गुजरने के बाद गोहाना से उतरने का सीधा रास्ता दिया गया है। इससे लोग बिना किसी रुकावट के सफर कर सकते हैं, लेकिन गूगल मैप्स टोल से करीब 10 किलोमीटर पहले उतरने का रास्ता दिखाकर गुमराह करता है।
टेंपरेरी रास्ते बंद कर दिए गए
बता दें कि, ग्रीनफील्ड हाईवे बनकर तैयार हो चुका है, इसलिए टेंपरेरी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। इसके बाद भी गूगल मैप्स ने रूट अपडेट नहीं किए हैं। इस बारे में जींद में सड़क सुरक्षा समिति के गैर सरकारी सदस्य सुनील वशिष्ठ का कहना है कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे को बैठक में उठाया जाएगा। वहीं जींद के एडीसी का कहना है कि इस बारे में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा, ताकि इसका समाधान हो सके।