Inkhabar Haryana, Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार आज 9 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं, इस मौके पर एक्टर को तमाम सेलेब्स और फैंस खूब बधाइयां दे रहे हैं। अक्षय कुमार ने भी अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी आने वाली फिल्म की पहली झलक अपने फैंस को शेयर करके तोहफा दिया है।
दरअसल, अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म ‘भूत बंगला’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। तो वहीं, सबसे खास बात ये है की इस फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन करने वाले है। दिलचस्प बात यह है कि अभिनेता अक्षय कुमार 14 साल बाद एक बार फिर निर्देशक प्रियदर्शन के साथ जुड़े हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म की पहली झलक शेयर करते हुए खिलाड़ी कुमार ने कैप्शन में लिखा है, ”साल दर साल मेरे बर्थडे पर आपके इस प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद! और इस साल का जश्न फिल्म ‘भूत बंग्ला’ के फर्स्ट लुक के साथ! मैं 14 साल बाद एक बार फिर प्रियदर्शन सर के साथ जुड़ने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। तो वहीं, इस ड्रीम कोलैबोरेशन को काफी वक्त हो गया है और इस इनक्रेडिबल जर्नी को आप लोगों के साथ शेयर करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। मैजिक के लिए आप सब बने रहें!”
आपको बता दें कि अभिनेता अक्षय कुमार ने गणेश चतुर्थी के दिन एक मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर दाल यह अनाउंस किया था कि वह 9 सितंबर को कुछ बड़ा अनाउंसमेंट करने वाले हैं। अभिनेता ने लिखा था, “गणपति बप्पा मोरया। । आप सभी के सामने आने वाली किसी भी स्पेशल चीज का हिंट देने के लिए आज से बेहतर दिन और क्या हो सकता है? खुलासा मेरे बर्थडे के लिए पूरी तरह से सेट है, आप सब बने रहें!”
अभिनेता ने अपनी इस पोस्ट से फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ा दी थी। जिसके बाद फैंस यह उम्मीद लगा रहे थे कि अभिनेता अक्षय कुमार हेरा फेरी 3 या भूल भुलैया 3 की अनाउंसमेंट कर सकते हैं। मगर फाइनली अभिनेता ने अपनी आने वाली फिल्म ‘भूत बंगला की घोषणा कर दी है।
Haryana Assembly Election: हरियाणा चुनाव में AAP ने उतारे 20 उम्मीदवार, जानें कौन- कौन है शामिल