होम / Bhai Dooj 2024: बहनें इन शुभ मुहूर्तों पर भाई को करें तिलक, हमेशा रहेगें सुखी

Bhai Dooj 2024: बहनें इन शुभ मुहूर्तों पर भाई को करें तिलक, हमेशा रहेगें सुखी

• LAST UPDATED : November 2, 2024

Inkhabar Haryana, Bhai Dooj 2024: भाई दूज का त्यौहार इस साल 3 नंबवर को मनाया जाएगा। बहनें इस दिन व्रत कर पूजा कर, अपने भाई को तिलक करेगीं। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को बहनें भाई के अच्छे स्वास्थ्य, लंबी उम्र और सफलता की कामना करती हैं।

Diwali Final Touch: दिवाली के दिन घर में करें यें काम, माता लक्ष्मी होगी प्रसन्न

इन शुभ मुहूर्त पर करे तिलक

3 नवंबर को द्वितीया तिथि सूर्योदय से लेकर रात 10:05 बजे तक रहेगी। इस दिन भाई को तिलक लगाने के लिए सभी शुभ चौघड़िया मुहूर्त श्रेष्ठ हैं। चर चौघड़िया में तिलक लगाने का पहला शुभ मुहूर्त सुबह 7:57 से 9:19 बजे के बीच रहेगा। इसके बाद लाभ चौघड़िया का दूसरा शुभ मुहूर्त सुबह 9:20 से 10:41 बजे के बीच रहेगा। अमृत चौघड़िया का तीसरा शुभ मुहूर्त सुबह 10:41 से दोपहर 12 बजे के बीच रहेगा। इसलिए भाई को तिलक लगाने का सबसे शुभ और श्रेष्ठ समय सुबह 10:41 से दोपहर 12 बजे के बीच रहेगा।

 

राहुकाल में न करें तिलक

बता दें कि, 3 नवंबर को राहु काल शाम 4:30 बजे से 6 बजे तक रहेगा। इस दौरान बहनों को अपने भाइयों को तिलक नहीं लगाना चाहिए। राहु काल के दौरान कोई भी शुभ काम करने से बचना चाहिए। जिसके बाद बहनें शाम 6 बजे से रात 9 बजे के बीच शुभ व अमृत चौघड़िया में तिलक लगा सकती हैं।

बहनें दाहिने हाथ से करें तिलक

ऐसा माना जाता है कि भाई दूज के दिन बहन की अनामिका उंगली से अमृत तत्व निकलता है। इसलिए बहनों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वे अपने भाई को अपने दाहिने हाथ की अनामिका उंगली से तिलक लगाएं। तिलक लगाते समय भाई को अपना मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए। बहनों को अपने भाई की सलामती की प्रार्थना करते हुए उन्हें तिलक और अक्षत लगाएं।

 

Festival of Deepawali: दीपावली की रौनक, बाजारों में खूब रौनक

 

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox