समझौते पर हस्ताक्षर के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने इसे ‘ऐतिहासिक दिन’ करार दिया। उन्होंने कहा कि MOU समझौते से हरियाणा और अमेरिका के बीच एविएशन सेक्टर में साझेदारी को नया आयाम मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल हरियाणा और अमेरिका के रिश्तों को मजबूत करने का कदम नहीं है, बल्कि भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को भी और प्रगाढ़ बनाएगा। इससे दोनों देशों के बीच सहयोग के नए अवसर खुलेंगे।
सीएम ने यह भी बताया कि इस समझौते का लाभ केवल हरियाणा को ही नहीं, बल्कि पूरे देश को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस साझेदारी से कार्गो और कमर्शियल फ्लाइट्स दोनों के लिए बड़े अवसर उत्पन्न होंगे। हिसार एयरपोर्ट, जो हरियाणा में एक प्रमुख हवाई अड्डा बनने की ओर अग्रसर है, इस समझौते के तहत अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस होगा। उन्होंने नोएडा के जेवर एयरपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि हिसार एयरपोर्ट के विकास के बाद यह भी देश के सबसे बड़े और आधुनिक एयरपोर्ट्स में गिना जाएगा।
सैनी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारत आज नए आयामों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के तहत एविएशन सेक्टर में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्लोबल पार्टनरशिप में जबरदस्त सुधार हो रहा है।