Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Assembly Election 2024: बंजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला

Haryana Assembly Election 2024: बंजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला

BY: • LAST UPDATED : September 9, 2024

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बजरंग पुनिया को कांग्रेस में शामिल होते ही उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। इस घटना ने सियासी माहौल को गरमा दिया है। धमकी विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर भेजी गई है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक बजरंग पुनिया को धमकी विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर भेजी गई है। बजरंग पूनिया ने बहालगढ़ थाना पुलिस में धमकी की शिकायत दर्ज कराई हैं। धमकी भरे मैसेज में लिखा है कि बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नही होगा। ये हमारा आखिरी संदेश है। चुनाव से पहले हम दिखा देंगे कि हम क्या हैं। जहां चाहो शिकायत करो। यह हमारी आपके लिए पहली और आखिरी चेतावनी है।

 

Advertisement

Haryana Assembly Election: हरियाणा चुनाव में AAP ने उतारे 20 उम्मीदवार, जानें कौन- कौन है शामिल

बहालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज

जानकारी के मुताबिक सोनीपत के SP रवींद्र सिंह ने बताया है कि, बजरंग पुनिया ने बहालगढ़ थाने में शिकायत दी है कि उन्हें विदेशी नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला है। कानूनी कार्रवाई चल रही है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी है। इस मामले में जांच जारी है।

CM सैनी ने कहा जांच कराएंगे

बजरंग पुनिया को मिली धमकी के बारे में सीएम सैनी ने कहा है कि हम इसकी जांच कराएंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल होते ही अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। विनेश फोगट को तो जुलना से टिकट दे दी गयी थी। चुनाव से पहले ऐसे मुद्दे सहानभूति पैदा कर सकते हैं।

 

Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, सामने आया ये बड़ा नाम