Inkhabar Haryana, हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह के हल्के उचाना की अनाज मंडी में महापंचायत करेगे जिसमे हरियाणा पँजाब से हज़ारो किसान आने की सम्भावना है। पुलिस प्रशासन द्वारा चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात की गई है
रिपोर्ट के मुताबिक, किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने परमिशन न लेने के जवाब में कहा किसानो की अनाज मंडी है किसान आ रहे है, कोई राजनीतिक कार्यक्रम नही है तो परमिशन किस बात की। अव्यवस्था जो प्रशासन ने फैलाई है जिसका नतीजा इनको आने वाले वक्त मे जरूर भुगतना पड़ेगा। फिर भारतीय जनता पार्टी वाले कहेंगे हमे गांवो में घुसने नही दिया जा रहा। तो वहीं, चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपील करेगे, इन लोगों को देखना चाहिए कि इन्होंने अव्यवस्था फैला दी और कुछ ही वक्त में समाज के लोग आने वाले है ।
तो वहीं, किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने आगे कहा कि यहाँ पर पंचायत होगी, इन्होंने साउंड व टेंट वाले को धमकाने की कोशिश की है। जिसका नतीजा उन्हें नतीजा भुगतना पड़ेगा। वहीं आपको बता दें, किसान आज बिना ट्रेक्टर ट्रॉली के आ रहे थे फिर भी बेरिगेट्स लगाकर रोकने का काम किया गया। दरअसल, इन्हें दिक्क्क्त ट्रेक्टर से नही बल्कि किसानो से है। क्योंकि आज किसान कोई धरना देने नही बल्कि सिर्फ पंचायत करने आ रहे थे। तो वहीं, उन्होंने फोर्स लगा रखी है मगर किसान भी काफी बड़ी संख्या में आ रहे है ।