Inkhabar Haryana, Haryana Pollution: देश के शहरों की हवा में जहर घुला हुआ है। प्रदूषण लोगों के लाइवस्टाइल पर अलर डाल रही है। इस बीच एक रिपोर्ट आई है जिसमें हरियाणा को लेकर चौंकाने और डराने वाले फैक्ट सामने आए हैं। देश के सबसे प्रदूषित 100 शहरों में हरियाणा के 24 में से 15 शहर शामिल हैं।
भारत के राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानक NAAQS के मुताबिक पीएम 2.5 और पीएम 10 के वार्षिक स्तर की सुरक्षित सीमा 40 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। ये सीमाएं विश्व स्वास्थ्य संगठन के 2021 के गाइडलाइस से बहुत ज्यादा हैं, जो पीएम 2.5 के लिए 5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 10 के लिए 15 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की उम्मीद करते हैं।
Sonipat News: दफ्तर के लिए निकले पटवारी का हुआ अपहारण, मांगी 2 करोड़ की फिरौती
जानकारी के मुताबिक, जनवरी से जून तक के महीने में AQI से पता चला कि हरियाणा के हर शहर में NAAQS और WHO पीएम 10 का स्तर मानकों से ज्यादा है। फरीदाबाद शहर की बात करें तो वह हरियाणा का सबसे प्रदूषित शहर रहा हैं, जहां औसत पीएम 2.5 स्तर 103 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा, जो NAAQS और विश्व स्वास्थ्य संगठन के गाइडलाइस से कहीं ज्यादा है। हालांकि हरियाणा के कई शहरों में AQI खराब है लेकिन सिर्फ फरीदाबाद ही वर्तमान में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम का हिस्सा है, दुसरे शहरों में इस समस्या से निपटने के लिए प्लेनिंग की कमी हैं।