होम / Haryana Weather: मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें कब तक रहेगा मानसून एक्टिव

Haryana Weather: मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें कब तक रहेगा मानसून एक्टिव

• LAST UPDATED : September 19, 2024

Inkhabar Haryana, Haryana Weather: राज्य के सात जिलों में बीते 24 घंटे में झमाझम बारिश देखने को मिली है। जिससे तापमान में भी काफ गिरावट हुई है। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है। तो वहीं, पंजाब और चंडीगढ़ में भी मानसून की रफ्तार धीमी नजर आ रही है।

तापमान में काफी गिरावट

आपको बता दें, प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। बारिश और मानसूनी हवाओं की वजह से राज्य के तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है। तो वहीं, हरयाणा के 7 जिलों में 24 घंटों में झमाझम बारिश देखने को मिली है। इस बीच पंजाब और चंडीगढ़ में भी मानसून की रफ्तार धीमी नजर आ रही है। इसी बीच मौसम विभाग द्वारा बुधवार को पंजाब के 4 जिलों में बारिश की संभावना जताई गयी है। तो वहीं आपको बता दें, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 29 सितंबर तक मानसून एक्टिव रहने वाला है।

Haryana Election Manifesto: इन दो पार्टियों के घोषणापत्र में क्या है कॉमन, जानें पूरा वादों का पिटारा

वातावरण में नमी देखने को मिलेगी

जानकारी के मुताबिक, इस बीच अधिकतर जिलों में मौसम लगातार बदलता रहेगा। जिस वजह से राज्य के अधिकतर जिलों में रुक-रुक कर तेज हवाएं चलेंगी, इसके साथ-साथ तेज बादल गरजने के साथ कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम तक की बारिश होने की भी संभावना जताई गयी है। जिससे दिन के तापमान में काफी गिरावट व वातावरण के नमी में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। तो वहीं आपको बता दें, पिछले करीब 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश हिसार जिले में दर्ज की गई। वहीं राज्य के 6 जिलों में अब तक सामान्य से कम बारिश दर्ज की गयी है।

Karnal News: आरोपी ने शौचालय में बिजली बोर्ड से करी आत्महत्या की कोशिश

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox