Inkhabar Haryana, Holi 2025: होली का त्योहार नजदीक है और बाजार रंग-बिरंगे गुलाल, पिचकारियों और अन्य उत्सव सामग्री से सज चुके हैं। इस बार बाजारों में कुछ नए और अनोखे आइटम्स देखने को मिल रहे हैं, जिनमें गुलाल के सिलेंडर सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। इसके अलावा, सनातन धर्म से जुड़े प्रतीकों वाली पिचकारियों ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।
हर साल होली पर कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन इस बार बाजार में अलग ही रौनक है। बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए कई अनोखे प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं।
पिछली बार कई ऐसे रंग और गुलाल बाजार में आए थे, जिनसे लोगों को स्किन एलर्जी जैसी समस्याएं हुई थीं। लेकिन इस बार बाजार में सिर्फ ऑर्गेनिक और स्किन-फ्रेंडली रंग ही उपलब्ध हैं। पक्के और कच्चे दोनों तरह के रंग बाजार में हैं। कोई भी साइड इफेक्ट देने वाले रंग बाजार में नहीं हैं।
हर साल होली पर नए ट्रेंड देखने को मिलते हैं। इस बार रंगों और पिचकारियों के साथ-साथ नकली बालों (विग) की भी काफी मांग है। होली के रंगों से बालों को बचाने के लिए लोग इन्हें खरीद रहे हैं। बाजार में बढ़ती डिमांड पर स्थानीय व्यापारी सुशील जैन, कृष्ण मंगला और किशोर सिंगला का कहना है कि इस बार होली के बाजार में कई नए आइटम्स आए हैं, जिनकी बिक्री बहुत अच्छी हो रही है। खासकर गुलाल के सिलेंडर और सनातन धर्म से जुड़े प्रतीकों वाली पिचकारियों की मांग बहुत ज्यादा है।
Holi 2025: होली की धूम से बाजारों में बढ़ी रौनक, हर्बल गुलाल और कार्टून पिचकारियों की मांग तेज