Advertisement
Advertisement
होम / Indian Deportation From US: डंकी रूट से अमेरिका का खौफनाक सफर, गगनदीप की दर्दनाक दास्तान पढ़ रोंगटे खड़ें हो जाएगें

Indian Deportation From US: डंकी रूट से अमेरिका का खौफनाक सफर, गगनदीप की दर्दनाक दास्तान पढ़ रोंगटे खड़ें हो जाएगें

BY: • LAST UPDATED : February 21, 2025
Inkhabar Haryana, Indian Deportation From US: अमेरिका में बेहतर भविष्य के सपने ने हरियाणा के बराड़ा क्षेत्र के उगाला गाँव के गगनदीप को ऐसे जाल में फंसा दिया, जिससे निकलने में उसे जान और धन दोनों का भारी नुकसान उठाना पड़ा। अवैध रूप से विदेश जाने के लिए उसने डोंकी रूट का सहारा लिया, लेकिन उसका यह फैसला उसके लिए एक भयावह अनुभव साबित हुआ। अब अपने देश लौटकर गगनदीप युवाओं से अपील कर रहा है कि वे इस खतरनाक रास्ते को अपनाने की भूल न करें।

लालच में फंसकर बना शिकार

अप्रैल 2023 में करनाल निवासी रोकी सिंह से इंस्टाग्राम पर संपर्क होने के बाद गगनदीप को अमेरिका भेजने का लालच दिया गया। 17 लाख रुपये में सौदा तय हुआ और गगनदीप को स्टडी वीजा पर इंग्लैंड भेजा गया, जहां उसे एक कमरे में छह महीने तक कैद रखा गया। इसके बाद नाममात्र मेहनताना देकर उसे बिल्डर के पास काम पर लगा दिया गया। जब उसने अमेरिका भेजने की बात कही, तो उससे 14 लाख रुपये और वसूले गए।

डोंकी रूट की खतरनाक यात्रा

गगनदीप को लंदन से फर्जी वीजा पर स्पेन, फिर ग्वाटेमाला और निकारागुआ होते हुए होंडुरस ले जाया गया। इस दौरान उसके पैसे लूटे गए, धमकाया गया और मारपीट की गई। ग्वाटेमाला में उसे चार दिन तक बंधक बनाकर रखा गया और जबरन पैसे मांगे गए। दो दिन तक घने जंगलों में पैदल चलवाया गया और अंततः उसे मैक्सिको ले जाया गया।

अमेरिका में गिरफ्तारी और अमानवीय व्यवहार

तिजुआना बॉर्डर पार करने के दौरान गगनदीप को अमेरिकी सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया। वहां के डिटेंशन सेंटर में उसे केवल चिप्स और कैमिकल मिश्रित फ्रूटी दी गई, जिससे सिरदर्द होता था। बीफ सैंडविच खाने के लिए मजबूर किया गया और सोने तक नहीं दिया गया। दो बार उसे हथकड़ी लगाकर बस में घुमाया गया, लेकिन फिर से कैंप में छोड़ दिया गया। आखिरकार, उसे भारत डिपोर्ट कर दिया गया, लेकिन उसे यह भी नहीं बताया गया कि उसे कहां ले जाया जा रहा है।

Advertisement

न्याय की उम्मीद

गगनदीप और उसके परिवार ने अमेरिका में बसने के लिए भारी कर्ज लिया था, जिसमें होम लोन, प्लॉट लोन और गोल्ड लोन शामिल था। लेकिन अब जब वह वापस लौट चुका है, तो उसे भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उसने सरकार और पुलिस से गुहार लगाई है कि एजेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और उसका पैसा वापस दिलाया जाए।
Advertisement