Inkhabar Haryana, Narnaul News: नारनौल के मोहल्ला खडखडी में शुक्रवार रात एक अनोखी शादी का आयोजन हुआ, जिसने न सिर्फ दूल्हे-दुल्हन के परिवारों को गर्वित किया, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी दिया। इस शादी में दूल्हा खुद हाथी पर सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचा और अपनी बहनों को बग्गी में बैठाकर उनके साथ विवाह स्थल तक गया। इस भव्य सवारी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और लोग जमकर सेल्फियां लेने में व्यस्त हो गए।
पूरी शान से आयी बारात
झुंझुनूं निवासी हरीश खन्ना ने अपनी बारात के साथ मोहल्ला खडखडी में दुल्हन नेहा से शादी के लिए कदम रखा। दूल्हे की बारात पूरी राजसी शान और शौकत के साथ हाथी-घोड़ों पर सवार होकर दुल्हन के घर रवाना हुई। इस दौरान, हाथी पर दूल्हे की सवारी ने समूचे मोहल्ले में आकर्षण का केंद्र बनकर लोगों का ध्यान खींच लिया। दूल्हे के पिता संजय कुमार खन्ना और मां शारदा खन्ना ने बताया कि इस शादी की सबसे खास बात यह रही कि विवाह के सभी नेग केवल एक रुपये लेकर संपन्न किए गए।
दहेज रहित विवाह का संदेश
शादी की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह थी कि यह पूरी तरह से दहेज रहित थी। हरीश खन्ना ने एक रुपये शगुन लेकर दुल्हन से शादी की, ताकि समाज को यह संदेश दिया जा सके कि दहेज की प्रथा को समाप्त किया जा सकता है। हरीश ने कहा, “अपनी खुशियों का बोझ लड़की के माता-पिता पर डालना न तो नैतिक है और न ही व्यावहारिक। इसलिए, मैंने केवल एक रुपये शगुन लेकर विवाह किया है।”
समाज में जागरूकता का प्रयास
इस शादी के माध्यम से हरीश खन्ना ने समाज को यह संदेश दिया कि दहेज की प्रथा को खत्म करना समाज की जिम्मेदारी है। दुल्हन के ताऊ, शिवचरण चौहान ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि समर्थ लोग जब इस तरह के कदम उठाते हैं, तो समाज में दहेज रहित शादी और बेटी-बेटे की समानता का संदेश और भी प्रभावी हो जाता है।