Advertisement
Advertisement
होम / PM Narender Modi Remember BR. Ambedkar on his Birthday: “जब तक बाबा साहेब जीवित रहे, कांग्रेस ने उन्हें…”पीएम मोदी ने बाबा साहेब को याद करते हुए कांग्रेस पर साधा निशाना

PM Narender Modi Remember BR. Ambedkar on his Birthday: “जब तक बाबा साहेब जीवित रहे, कांग्रेस ने उन्हें…”पीएम मोदी ने बाबा साहेब को याद करते हुए कांग्रेस पर साधा निशाना

BY: • LAST UPDATED : April 14, 2025
Inkhabar Haryana, PM Narender Modi Remember BR. Ambedkar on his Birthday: PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर न केवल देश की कनेक्टिविटी को एक नई दिशा दी, बल्कि इस अवसर को मंच बनाकर कांग्रेस पर तीखा हमला भी बोला। पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक क्षण को देश की बढ़ती हवाई यात्रा क्षमताओं और आम नागरिक की पहुंच तक उड़ान को साकार करने वाला बताया। साथ ही उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर की विरासत और उनके विचारों के साथ कांग्रेस द्वारा किए गए कथित अन्याय की चर्चा करते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया।

देश में हवाई कनेक्टिविटी का विस्तार

PM ने कहा कि आज देश के करीब 90 एरोड्रम उड़ान योजना (UDAN Scheme) से जुड़ चुके हैं, जिससे आम नागरिक भी कम खर्च में हवाई यात्रा कर पा रहा है। उन्होंने बताया कि भारतीय एयरलाइंस कंपनियों ने 2,000 नए विमानों का ऑर्डर दिया है, जो न केवल देश की हवाई सेवाओं को मजबूत करेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार भी खोलेगा।

हिसार एयरपोर्ट को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह नया हवाई अड्डा हरियाणा के युवाओं के लिए नई ऊंचाई और नए अवसर लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार एक ओर देश की कनेक्टिविटी को सुदृढ़ कर रही है, वहीं दूसरी ओर गरीब कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए भी पूरी तरह समर्पित है। यही तो बाबा साहेब अंबेडकर का सपना था।

Advertisement

बाबा साहेब को किया याद

PM ने अपने संबोधन में डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए कांग्रेस पर उनके अपमान का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब तक बाबा साहेब जीवित रहे, कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया। दो बार उन्हें चुनाव हरवाया और उन्हें सिस्टम से बाहर रखने का पूरा प्रयास किया गया। पीएम मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि अंबेडकर के निधन के बाद कांग्रेस ने उनकी याद को भी मिटाने की कोशिश की। कांग्रेस बाबा साहेब के विचारों को हमेशा के लिए खत्म करना चाहती थी।उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने समाज में समानता और गरिमा से जीने के अधिकार की बात की थी, लेकिन कांग्रेस के शासन में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को द्वितीय श्रेणी का नागरिक बना दिया गया।

गरीबों के जीवन में बदलाव का दावा

PM ने कांग्रेस के शासन काल की तुलना करते हुए बताया कि उस समय कांग्रेस नेताओं के घरों तक तो स्विमिंग पूल में पानी पहुंच गया, लेकिन ग्रामीण भारत नल से जल के लिए तरसता रहा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी 70 साल तक गांवों के केवल 16% घरों में ही नल से जल पहुंच पाया था। वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब 80% ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंच रहा है और 12 करोड़ से अधिक घरों को जल कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह बाबा साहेब का आशीर्वाद ही है कि आज देश के हर गरीब और वंचित के घर तक पानी पहुंचाया जा रहा है।