Advertisement
Advertisement
होम / Pulwama Attack: 14 फरवरी का वो काला दिन, जिसे देश कभी नहीं भूलेगा, पुलवामा की पीड़ा पर सीएम नायब सैनी ने दी श्रद्धांजली

Pulwama Attack: 14 फरवरी का वो काला दिन, जिसे देश कभी नहीं भूलेगा, पुलवामा की पीड़ा पर सीएम नायब सैनी ने दी श्रद्धांजली

BY: • LAST UPDATED : February 14, 2025

Inkhabar Haryana, Pulwama Attack: 14 फरवरी 2019 वो तारीख, जिसे भारत कभी नहीं भूल सकता। इस दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक भयावह आतंकी हमला हुआ, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस कायराना हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 वीर जवानों ने अपनी जान गंवाई। आज भी इस घटना की यादें हर भारतीय के दिल में ताजा हैं और यह हमला देश की सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े करता है।

कैसे हुआ पुलवामा हमला?

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर-नेशनल हाईवे पर अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में 14 फरवरी की दोपहर को यह आतंकी हमला हुआ। CRPF का काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर बढ़ रहा था। इस काफिले में 60 से अधिक सैन्य वाहन और 2500 से ज्यादा जवान शामिल थे। इसी दौरान एक संदिग्ध कार, जो विस्फोटक से भरी हुई थी, तेजी से काफिले के पास आई।सुरक्षाबलों ने बार-बार कार सवार को काफिले से दूर रहने की चेतावनी दी, लेकिन वह कार नहीं रुकी। कुछ ही क्षणों में वह आत्मघाती हमलावर बस के करीब पहुंचा और ज़ोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कई किलोमीटर दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी। चारों ओर आग और धुआं फैल गया। जब धुआं हटा, तब तक 40 से ज्यादा जवान शहीद हो चुके थे और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

सीएम नायब सैनी ने दी श्रद्धांजली

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा कि  पुलवामा के कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए सभी अमर वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं कोटिश: नमन! मां भारती के शहीद वीर सपूतों का बलिदान हमें आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ने की प्रेरणा देता है। जय हिन्द, जय भारत।