Advertisement
Advertisement
होम / Sirsa News: हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लाए दूल्हे ने शादी में लिया इतना दहेज, जानकर हो जाएंगे हैरान

Sirsa News: हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लाए दूल्हे ने शादी में लिया इतना दहेज, जानकर हो जाएंगे हैरान

BY: • LAST UPDATED : February 27, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Sirsa News: हरियाणा के सिरसा जिले के गांव कागदाना में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जो चर्चा का विषय बन गई। इस शादी की खासियत सिर्फ हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन ही नहीं थी, बल्कि यह भी थी कि शादी बिना दहेज के संपन्न हुई। दूल्हे ने सिर्फ 1 रुपये और एक नारियल लेकर समाज को एक सशक्त संदेश दिया।

हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन

जानकारी के मुताबिक, गांव कागदाना निवासी डॉ. हिमांशु, जो कि सिरसा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. जगदीश चौधरी के पुत्र हैं, ने राजस्थान के सीकर जिले के गांव नवलगढ़ निवासी डॉ. दीक्षा गोदारा से विवाह किया। शादी 25 फरवरी को संपन्न हुई और विदाई के दौरान दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बिठाकर कागदाना लेकर आया। जब हेलीकॉप्टर कागदाना के खेल स्टेडियम में उतरा, तो इसे देखने के लिए न सिर्फ कागदाना, बल्कि आसपास के गांवों के लोग भी बड़ी संख्या में उमड़ पड़े। यह शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई।

जानें कितना लिया दहेज

इस शादी की दूसरी बड़ी खासियत यह थी कि इसे पूरी तरह बिना दहेज के संपन्न किया गया। दूल्हे के पिता डॉ. जगदीश चौधरी ने कहा कि हर पिता अपनी बेटी को पढ़ा-लिखाकर बड़ा करता है। शादी में दहेज की चिंता सताती है, लेकिन एक पिता अपनी बेटी को पढ़ा-लिखाकर आत्मनिर्भर बना दे, इससे बड़ा कोई दहेज नहीं हो सकता। हम दहेज प्रथा के सख्त खिलाफ हैं और इस शादी के जरिए समाज को यह संदेश देना चाहते हैं।

Advertisement

सास की इच्छा पर बुक किया हेलीकॉप्टर

डॉ. हिमांशु की मां सरोज चौधरी की इच्छा थी कि उनकी बहू हेलीकॉप्टर में आए। अपने परिवार की इस विशेष इच्छा को पूरा करने के लिए डॉ. जगदीश चौधरी ने पहले ही हेलीकॉप्टर बुक करा लिया था। उनकी इस अनोखी पहल ने शादी को और भी खास बना दिया। इस अनोखी शादी में चौपटा क्षेत्र के कृष्ण कुमार, भगत सिंह, सूबे सिंह रुहिल, सुभाष, रजबीर मंडा, डॉ. मोहित, रूपीन, सोहन लाल, विजय सिंह नाथूसरी कलां, समाजसेवी रधुवीर कड़वासरा और साहब राम माली सहित कई गणमान्य व्यक्ति पहुंचे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

Tags:

Sirsa News
Advertisement

लेटेस्ट खबरें

Rohtak Crime News: रोहतक में खून से लथपथ मिला किसान का शव, हत्या का केस दर्ज, जानें क्या हैं पूरा मामला
Mohanlal Badoli: कुरुक्षेत्र में 1008 कुंडीय महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, ब्रह्मसरोवर से निकाली गई कलश यात्रा, मोहनलाल बडौली समेत ये नेता रहे मुख्य अतिथि
Farmer Protest: 19 मार्च को किसानों और सरकार के बीच होंगी बैठक, उठेगा MSP का मुद्दा
Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में मंजू चौधरी ने बिजली सेवाओं पर उठाए सवाल, अनिल विज ने कहा-“सरकार ट्रांसफॉर्मर का खर्च खुद उठाएगी…”
Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा में 2008 सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले पर हुआ जोरदार हंगामा, अनिल विज ने कहा-“गुंडे को गुंडागर्दी कहते है हुड्डा ने किया तो हुड्डागर्दी कहते…”