Advertisement
Advertisement
होम / Students Missing: होमवर्क न करने की वजह से टीचर ने लगाई थी डांट, गुस्से में दोनों छात्रों ने छोड़ा घर

Students Missing: होमवर्क न करने की वजह से टीचर ने लगाई थी डांट, गुस्से में दोनों छात्रों ने छोड़ा घर

BY: • LAST UPDATED : September 27, 2024

Inkhabar Haryana, Students Missing: रोहतक के दो छात्रों ने अपने घर पर होमवर्क न करने के कारण अपने शिक्षक से डांट खाई। इस घटना के बाद, दोनों छात्रों ने निर्णय लिया कि वे अपने घर से भाग जाएंगे। उन्होंने अपने घर से पैसे और कपड़े लेकर एक सुनसान जगह की ओर बढ़ना शुरू किया। दोनों छात्र 9वीं कक्षा में पढ़ते थे।

 

Ambala News : भाप बनाने के लिए चालू किया स्टीमर, फटने से हुआ हादसा, कई लोग हुए घायल

Advertisement

पुलिस में दर्ज की शिकायत

बता दें कि, छात्रों के परिवार को जब उनके गायब होने का पता चला, तो सभी चिंतित हो गए। रिश्तेदारों ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कहीं भी उनका कोई पता नहीं चला। अंत में, छात्रों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और छात्रों को खोजने के लिए एक टीम बनाई। उन्होंने शहर के विभिन्न हिस्सों में और उन जगहों पर जहां बच्चे अक्सर खेलते थे, तलाश शुरू की। साथ ही, पुलिस ने स्कूल के अन्य छात्रों से भी बात की ताकि पता चल सके कि बच्चे कहां जा सकते हैं।