होम / Whatsapp New Feature: वॉट्सऐप ने पेश किया नया इन-ऐप डायलर, बिना नंबर सेव किए करें कॉल

Whatsapp New Feature: वॉट्सऐप ने पेश किया नया इन-ऐप डायलर, बिना नंबर सेव किए करें कॉल

BY: • LAST UPDATED : December 16, 2024

Inkhabar Haryana, Whatsapp New Feature: वॉट्सऐप (WhatsApp) लगातार अपने फीचर्स को बेहतर और ज्यादा उपयोगी बनाने में जुटा हुआ है। करोड़ों यूजर्स के चैटिंग और कॉलिंग अनुभव को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स पेश कर रही है। इसी कड़ी में वॉट्सऐप ने नए इन-ऐप डायलर की शुरुआत की है, जिससे यूजर्स बिना किसी फोन नंबर को सेव किए सीधे कॉल कर सकेंगे।

यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में उपलब्ध है और इसका स्थिर (स्टेबल) वर्जन जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। यह जानकारी लोकप्रिय प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने साझा की है।

क्या है नया इन-ऐप डायलर फीचर?

वॉट्सऐप के इस नए फीचर का नाम “New In-App Call Dialer” है। इसकी खासियत यह है कि यूजर्स अब किसी अज्ञात नंबर पर कॉल करने के लिए पहले उसे कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करने की झंझट से बच सकते हैं। वॉट्सऐप में एक नया ऑप्शन “Call a number” दिया गया है, जिससे यूजर्स सीधे किसी नंबर को डायल करके वॉट्सऐप कॉल कर सकते हैं।

कैसे काम करता है यह फीचर?

 

  • जब आप नंबर एंटर करते हैं, वॉट्सऐप पहले यह वेरिफाई करता है कि नंबर वॉट्सऐप पर रजिस्टर्ड है या नहीं।
  •  वेरिफिकेशन सफल होने पर नंबर के साथ एक ब्लू वेरिफिकेशन चेकमार्क दिखेगा।
  •  इसके बाद आप आसानी से कॉल कर सकते हैं।

यह फीचर मुख्य रूप से उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जिन्हें वन-टाइम कॉलिंग की जरूरत होती है, जैसे बिजनेस या प्रोफेशनल उद्देश्यों के लिए।

iOS और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध

यह फीचर सबसे पहले वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.26.11 में पेश किया गया था। अब यह फीचर iOS बीटा वर्जन 24.25.10.76 पर भी उपलब्ध है। बीटा यूजर्स इसे टेस्टफ्लाइट के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। WABetaInfo द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट में नए इन-ऐप डायलर का इंटरफेस देखा जा सकता है।

वॉइस मेसेज के लिए क्विक रिप्लाई फीचर

इसके अलावा, वॉट्सऐप ने iOS बीटा यूजर्स के लिए एक और नया फीचर वॉइस मेसेज पर क्विक रिप्लाई पेश किया है। यह फीचर बीटा वर्जन 24.25.10.74 में उपलब्ध है।

फीचर की खासियत:

  • जब कोई वॉइस मेसेज प्ले होगा, तो यूजर्स को तुरंत क्विक रिप्लाई का ऑप्शन मिलेगा।
  • यूजर बिना किसी अतिरिक्त स्टेप के सीधे वॉइस मेसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं और रिप्लाई भेज सकते हैं।

यह फीचर वॉट्सऐप पर तेज और सहज बातचीत के अनुभव को और बेहतर बनाएगा।

बीटा वर्जन के बाद जल्द होगा रोलआउट

इन दोनों फीचर्स की बीटा टेस्टिंग चल रही है। टेस्टिंग सफल होने के बाद इन्हें सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। इन-ऐप डायलर और वॉइस मेसेज क्विक रिप्लाई जैसे फीचर्स से वॉट्सऐप न केवल अपनी ऐप को उपयोगकर्ता-अनुकूल बना रहा है, बल्कि कॉलिंग और चैटिंग को भी पहले से ज्यादा सरल और प्रभावी बना रहा है।