Advertisement
Advertisement
होम / Haryana News: बस चालक के पास मिली डोडा पोस्त ,पुलिस ने किया गिरफ्तार

Haryana News: बस चालक के पास मिली डोडा पोस्त ,पुलिस ने किया गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : August 31, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News: सिरसा से राजस्थान के पोखरण के बीच जाने वाली हरियाणा रोडवेज बस चलाने वाला ड्राइवर राजस्थान से डोडा पोस्त ले कर आ रहा था। पुलिस ने जमाल गांव के पास पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लिया। पुलिस को तलाशी के समय 4 किलो 485 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है। इस पर बस चालक आरोपित चालक रमेश कुमार को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने तालाशी ली

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर जमाल के पास वाहनों की जांच हो रही है। इस दौरान शुक्रवार शाम को राजस्थान के नोहर की तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज बस की तलाशी हुई। पुलिस ने देखा कि रोडवेज बस चालक की सीट के पीछे एक प्लास्टिक का क्टटा रखा था। पुलिस ने जब क्टटा के बारे में पूछा कि ये किसका है। इस पर बस चालक हडबड़ा बोला कि यह तो मेरा है। इसके बाद पुलिस ने तालाशी लेना शुरु की

चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की

पुलिस ने पास राजपत्रित अधिकारी को मौका पर मौजूदा स्थान पर बुलाया। राजकीय सीनियर सेकेंडरी रुपावास को बुलाकर तलाशी ली। जहां डोडा पोस्त मिला। इसके बाद बरामदा कट्टा डोडा पोस्त का कम्प्युटराईज काटा से वजन करा गया। जिसमें बस चालक के पास 4 किलो 685 ग्राम पोस्त मिला। पुलिस ने आरोपित चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

Advertisement