Change in Weather: हरियाणा के लिए बेहद सूखा रहा इस वर्ष का अक्टूबर महीना। पिछले चार सालों में यह सबसे कम बारिश वाला अक्टूबर रहा, जिसमें सिर्फ 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। सामान्यत: इस महीने में लगभग 9.6 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस बार बारिश में 95 फीसदी की कमी आई है।
इस सूखे का असर रात के तापमान पर भी पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 13 सालों में इस बार रात का औसत तापमान सबसे ज्यादा 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो अंबाला में रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले, 2013 में भी इतना ही तापमान देखा गया था। अन्य क्षेत्रों में भी तापमान बढ़ा है, जैसे करनाल में 19.4 डिग्री और हिसार में 18.7 डिग्री सेल्सियस।
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि अक्टूबर और नवंबर में आमतौर पर बारिश होती है, लेकिन इस बार पूरा अक्टूबर सूखा बीता। पश्चिमी विक्षोभ जो बारिश लाने में मदद करते हैं, इस बार ऊपर से गुजर गए, जिसके कारण बारिश नहीं हो पाई। अगले 20 दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है।
दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहेगा और रात में भी ज्यादा राहत नहीं मिलेगी। हालांकि, नवंबर के अंत में एक-दो पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ा बदलाव आ सकता है। हरियाणा में इस वर्ष का सूखा मौसम लोगों के लिए चिंता का विषय बन चुका है, और सभी की नजरें अब आने वाले दिनों पर टिकी हैं कि मौसम किस तरह बदलता है।
Ban on Firecrackers: पटाखों पर प्रतिबंध, एनजीटी और सर्वोच्च न्यायालय का सक्त कदम