Inkhabar Haryana, Earthquake in Haryana: हरियाणा के कई इलाकों में मंगलवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3 मापी गई है। हालांकि इस भूकंप से किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। भूकंप का केंद्र रोहतक जिले में 7 किलोमीटर की गहराई पर था।
इन इलाकों में महसूस हुआ भूकंप
जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके हरियाणा के रोहतक और सांपला समेत कई जिलों में महसूस किए गए। यह भूकंप मंगलवार सुबह करीब 7 बजकर 53 मिनट पर आया। कई लोगों ने बताया कि अचानक पंखे हिलने लगे और लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण इसने ज्यादा नुकसान नहीं किया।
भारत में भूकंप जोनिंग
भारत में भूकंप के खतरों को 4 जोन में बांटा गया है, जिनमें जोन 2, 3, 4 और 5 शामिल हैं। जोन 2 में भूकंप का खतरा सबसे कम होता है, जबकि जोन 5 में भूकंप आने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। हरियाणा का रोहतक जिला भूकंपीय जोन 3 में आता है, जबकि झज्जर जिले को जोन 4 में रखा गया है।
भूकंप से बड़ा नुकसान नहीं
गनीमत की बात यह रही कि इस भूकंप से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार के भूकंप का लगातार आना जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को दर्शाता है। हरियाणा में भूकंप के प्रभाव से बचने के लिए लोगों को भवन निर्माण में मानक प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी जाती है।