Inkhabar Haryana, Haryana AQI: हरियाणा समेत दिल्ली NCR में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अधिकतर जिलों में AQI बेहत खराब श्रेणी में है। ऐसें में लोगों को सांस की समस्या से जुझना पड़ रहा है।
Change in Weather: चार सालों में सबसे कम बारिश वाला अक्टूबर, नवंबर के अंत तक मौसम में बदलाव के आसार
हरियाणा के अधिकतर जिलों में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। आज गुरुग्राम का AQI 368 रहा। इसके अलावा फरीदाबाद का AQI 298, जींद का 240, हिसार का 222, बहादुरगढ़ का 268, कैथल का 252, अंबाला का 108, भिवानी का 309, करनाल का 256, रोहतक का 214 AQI दर्ज किया गया।
हरियाणा के तपमान की बात करें तो राज्य का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। सुबह और शाम राज्य में लोग ठंड महसूस कर रहें है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम साफ होने की संभावना है।
प्रदूषण के हालात देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि वो घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहने और बाइक सवारों को चश्मा तथा हेलमेट पहने की अपील की है। डॉक्टरों के अनुसार यें चीजें कुछ हद तक प्रदूषण से राहत देने में मदद कर सकती है।
New Record of Pollution: दीपावली पर प्रदूषण का नया रिकॉर्ड, प्रदूषण स्तर रेड जोन में पहुंचा