Haryana Weather Update: अंबालामें बारिश के कारण पुरे शहर पानी में डूबा हुआ है। सिर्फ एक दिन की बारिश से शहर में पानी भर जाने की ससस्या हो जाती है। रविवार सुबह पानी के भर जाने की वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के अग्रसेन चौक, नदी मोहल्ला, जंडली पुल, रामबाग रोड, जंडली पुल और आसपास के सेक्टरों में पानी भर गया है । शनिवार-रविवार की रात और रविवार दिन में बारिश होने के चलते सभी को परेशानी झेलनी पद रही है।
बारिश कर जाती है लोगो को परेशान
बारिश के चलते सब से ज़्यादा बिजली की कटौती से दिक्कते होती है। सड़को में गड्ढे हुए पड़े है इन गड्ढो को कुछ समह पहले मिट्टी से भरा था पर बारिश से सब फिर से वैसे ही हो गए। रविवार शाम को भी बहुत सी जगहों पर बारिश हुई। अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस देखा गया था। पिछले 24 घंटे में 34.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। 17 सितंबर के बाद मौसम में बदलाव के आसार है ।
मौसम विज्ञान ने जारी की जानकारी
कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी रहेगी। बीच-बीच में हवाओ के साथ हलकी बारिश पड़ने की उम्मीद है।
Haryana Assembly Election: गोहाना विधानसभा में किसका माहौल किसको किससे नुकसान