Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Weather Update: भीषण गर्मी से झुलसा हरियाणा, सड़कों से बाजार तक पसरा सन्नाटा, इन जिलों में पारा सबसे ज्यादा

Haryana Weather Update: भीषण गर्मी से झुलसा हरियाणा, सड़कों से बाजार तक पसरा सन्नाटा, इन जिलों में पारा सबसे ज्यादा

BY: • LAST UPDATED : April 9, 2025
Inkhabar Haryana, Haryana Weather Update: हरियाणा में इस बार अप्रैल की शुरुआत ने ही गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आमतौर पर जो तापमान मई-जून में देखने को मिलता है, वह इस बार अप्रैल के पहले और दूसरे सप्ताह में ही महसूस किया जा रहा है। भीषण गर्मी के चलते न सिर्फ जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि स्वास्थ्य पर भी इसका असर दिखने लगा है।

इन जिलों  में तापमान सबसे ज्यादा

अप्रैल महीने की शुरुआत में ही गर्मी ने लोगो के पसीने छुड़ा दिए हैं। हरियाणा के इन जिलों में तापमान में भारी उछाल देखने को मिला है। रोहतक में तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस, रेवाड़ी में तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस तो वहीं करनाल में तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। जो आमतौर पर मई के आखिरी या जून के महीने में देखने को मिलता है।

स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी

हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसमें धूप में ज्यादा देर न रुकने, अधिक मात्रा में पानी और तरल पदार्थों के सेवन की सलाह दी गई है। दोपहर 12 बजे के बाद से बाजारों में सन्नाटा छा जाता है, जिससे व्यापारिक गतिविधियां भी ठप हो रही हैं। इस झुलसाती गर्मी में लोग जूस, नींबू पानी और अन्य तरल पदार्थों का सेवन कर राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही कम हो गई है और छांव व कूलर-पंखे ही उनका सहारा बन गए हैं।
Advertisement

लेटेस्ट खबरें