Inkhabar Haryana, Haryana Weather Update: हरियाणा में अप्रैल की शुरुआत से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जहां आमतौर पर इस समय मौसम सुहावना बना रहता था, वहीं इस बार हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं। शहरवासियों को ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मई-जून की झुलसाने वाली गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी हो। इस असामान्य गर्मी ने आमजन की दिनचर्या को काफी हद तक प्रभावित कर दिया है।
गर्मी से बेहाल करनाल, पारा पहुंचा 40 के पार
करनाल में इन दिनों अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा पहुंचा है। तपती दोपहरी में सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है और लोग जरूरी कामों के अलावा बाहर निकलने से परहेज़ कर रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी के संकेत हैं, जिससे स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है।
तरल पदार्थों का बढ़ा सेवन
गर्मी से राहत पाने के लिए लोग नींबू पानी, छाछ, नारियल पानी जैसे तरल पदार्थों का जमकर सेवन कर रहे हैं। सड़क किनारे लगे जूस और शरबत की दुकानों पर लोगों की भीड़ आम दिनों से कहीं ज्यादा देखी जा रही है। लोगों ने अपने कपड़ों की शैली में भी बदलाव किया है—ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनना अब ज़रूरी हो गया है।
स्थानीय लोगों का अनुभव
करनाल निवासी योगेश का कहना है कि इस बार गर्मी बहुत ज़्यादा है। जो गर्मी जून-जुलाई में पड़ती थी, वह इस बार अप्रैल में ही महसूस हो रही है। बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि गर्मी से बचने के लिए चश्मा, ढीले कपड़े और हेलमेट का इस्तेमाल करना अनिवार्य हो गया है। वहीं, सौरव ने बताया कि गर्मी अभी तो शुरू ही हुई है, आने वाले दिनों में यह और बढ़ेगी। हम नींबू पानी पीकर और बाइक चलाते समय हेलमेट लगाकर ही बाहर निकलते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अब ज़्यादातर बार बाहर जाने के लिए चार पहिया वाहन का उपयोग किया जा रहा है, ताकि सीधी धूप से कुछ तो राहत मिल सके।