Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Weather Update: हरियाणा में हीट वेव का कहर, तपती दोपहरी में बाहर निकल रहें है तो इन चीजों का रखें ख्याल

Haryana Weather Update: हरियाणा में हीट वेव का कहर, तपती दोपहरी में बाहर निकल रहें है तो इन चीजों का रखें ख्याल

BY: • LAST UPDATED : May 16, 2025
Inkhabar Haryana, Haryana Weather Update: हरियाणा समेत पूरे  उत्तर भारत में गर्मी ने एक बार फिर अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। अंबाला में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे शहरवासी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। हीट वेव के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आता है और लोग केवल बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं।

पश्चिमी विक्षोभ के बाद बदला मौसम का मिजाज

पिछले कुछ दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में थोड़ी राहत महसूस की जा रही थी, लेकिन अब सूरज ने अपना असली तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम ने अचानक करवट ली है और तापमान में तेज़ी से वृद्धि हुई है। गर्म हवाएं चलने लगी हैं, जिससे लू का असर और भी अधिक महसूस किया जा रहा है।

सिर और मुंह ढककर निकल रहे लोग

तेज गर्मी और चलती लू से बचने के लिए लोग मुंह और सिर पर कपड़ा बांधकर बाहर निकल रहे हैं। अंबाला की गलियों और बाजारों में अब लोग या तो पूरी तरह ढके हुए नजर आते हैं या फिर घरों के भीतर ही रहने को मजबूर हैं। छात्रा रूबी कहती हैं कि गर्मी बहुत ज्यादा है, सिरदर्द और थकावट होती है। मैं भी सिर्फ ज़रूरी काम से ही निकली हूं।

Advertisement

पेय पदार्थों की मांग में उछाल

स्थानीय निवासी पवन जयदीप बताते हैं कि हम जैसे ही बाहर निकलते हैं, ठंडा पानी या कोई पेय पदार्थ लेकर ही निकलते हैं। ये गर्मी सहना मुश्किल हो गया है।” वही छात्र अमित ने कहा, “पिछले दो-तीन दिन में तापमान बहुत तेज़ी से बढ़ा है। घर से बाहर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं है।

पशु-पक्षियों के लिए भी उठाने होंगे कदम

गर्मी से इंसान ही नहीं, जानवर और पक्षी भी परेशान हैं। स्थानीय लोग अपील कर रहे हैं कि सभी को अपने घर के बाहर पानी की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि बेजुबान जीवों को राहत मिल सके। यह एक मानवीय जिम्मेदारी भी है जो इस मौसम में और अधिक जरूरी हो जाती है।

इन चीजों का रखें ख्याल

घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे पर सनस्क्रिन जरुर लगाए। अपने साथ पानी की बोटल या फिर कोई तरल पदार्थ जरुर रखें। समय समय पर उसे पीते रहे ताकि शरीर में पानी की कमी न हो और शरीर हाइड्रेट रहें। साथ में छाता जरुर रखें ये धूप से बचने के लिए काफी कारगर होता है।