Inkhabar Haryana, Haryana Weather Update: हरियाणा में पिछले दो दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण लगातार बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। खासकर हिसार के हांसी इलाके में देर रात हुई बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस असामान्य मौसम परिवर्तन के कारण अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।
तापमान में गिरावट से राहत
बारिश और ओलावृष्टि से जहां एक ओर किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है, वहीं दूसरी ओर आम जनता को दिन में पड़ने वाली चिलचिलाती धूप से राहत मिली है। हालांकि, बादल छाए रहने के कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 16 मार्च तक हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा, जिसके बाद तेज आंधी और हवाएं चलने की संभावना है।
होली के दिन भी हुई बारिश
होली के दिन यानी शुक्रवार को भी हरियाणा के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। पानीपत, सोनीपत, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद के टोहाना, जींद के उचाना, नूंह, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी और झज्जर में हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं, नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम में आंधी के साथ हल्की बारिश देखी गई।
किसानों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा मौसम
हरियाणा के किसान इन दिनों गेहूं, सरसों और अन्य फसलों की कटाई की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गई हैं। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, यदि बारिश का सिलसिला जारी रहा तो गेहूं और सरसों की फसल की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा।