Inkhabar Haryana, Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी का असर तो दिख रहा है, लेकिन अब मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलने की ओर है। मई के मध्य में जहां एक ओर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, वहीं दूसरी ओर राज्य के कई हिस्सों में आगामी तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी 15 मई को प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ रहेगा, लेकिन 16 से 18 मई तक हल्की बारिश, तेज हवाएं और गरज-चमक के आसार हैं।
धूप और गर्मी का असर बरकरार
गुरुवार को राज्य भर में मौसम साफ और शुष्क रहेगा। धूप तेज होगी और दिन में गर्मी का असर महसूस किया जाएगा। भिवानी और नूंह राज्य के सबसे गर्म जिले बने हुए हैं, जहां तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी पारा तेजी से चढ़ा है।
तापमान में हलचल
मौसम में परिवर्तन के साथ-साथ तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बुधवार को प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी महेंद्रगढ़ में 1.5 डिग्री की रही, जहां पारा 41.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, केवल जींद में तापमान 0.1 डिग्री की मामूली गिरावट के साथ 39.5 डिग्री दर्ज किया गया।