Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Weather Update: खत्म हुआ आंधी तूफान का दौर, हरियाणा में लू फिर से करेगी लोगों को बेहाल, ये जिला रहा सबसे गर्म

Haryana Weather Update: खत्म हुआ आंधी तूफान का दौर, हरियाणा में लू फिर से करेगी लोगों को बेहाल, ये जिला रहा सबसे गर्म

BY: • LAST UPDATED : April 14, 2025
Inkhabar Haryana, Haryana Weather Update: हरियाणा में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। हाल के दिनों में हुई बारिश के बाद जहां प्रदेशवासियों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली थी, वहीं अब फिर से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक यानी 14 और 15 अप्रैल को प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे गर्मी का असर तेज़ी से महसूस होने लगेगा।

बारिश के बाद बढ़ा तापमान

बीते दिनों प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई थी, जिससे दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन अब उस राहत का असर कम होता दिख रहा है। रविवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज की गई। औसतन अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई, जिससे तापमान सामान्य स्तर के करीब पहुंच गया।

रोहतक रहा सबसे गर्म

राज्य के विभिन्न जिलों में तापमान का स्तर अलग-अलग रहा, लेकिन सबसे गर्म जिला रोहतक रहा, जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह आंकड़ा प्रदेश के अन्य हिस्सों की तुलना में सबसे ज्यादा था, जो आने वाले दिनों में और ऊपर जा सकता है।

Advertisement

जींद में सबसे ज्यादा बदलाव

पिछले 24 घंटे में तापमान में आए बदलाव की बात करें तो जींद जिला सबसे आगे रहा। यहां अधिकतम तापमान में 3.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके बाद यह 36.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह परिवर्तन दर्शाता है कि प्रदेश के मध्यवर्ती क्षेत्रों में गर्मी ने वापसी की है और अब यह तेजी से फैलने को तैयार है।

16 अप्रैल से फिर से तेज़ गर्मी की वापसी

मौसम विभाग की मानें तो 16 अप्रैल से गर्मी और अधिक तेज़ हो सकती है। हवा में नमी कम होने और आसमान साफ रहने के कारण धूप का असर सीधे तौर पर महसूस होगा। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है, विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
Advertisement

लेटेस्ट खबरें