Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Weather Update: हरियाणा के इस जिले में मौसम ने ली करवट, तेज आंधी और बारिश से गर्मी से मिली राहत, किसानों के चेहरे खिले

Haryana Weather Update: हरियाणा के इस जिले में मौसम ने ली करवट, तेज आंधी और बारिश से गर्मी से मिली राहत, किसानों के चेहरे खिले

BY: • LAST UPDATED : May 29, 2025
Inkhabar Haryana, Haryana Weather Update: हरियाणा के चरखी दादरी जिले में गुरुवार दोपहर के बाद मौसम ने अचानक करवट ली। तेज गर्मी और उमस के बीच दोपहर करीब 2 बजे के बाद आसमान में काले बादल छा गए और देखते ही देखते तेज आंधी के साथ मूसलधार बारिश शुरू हो गई। मौसम में आए इस अचानक बदलाव से एक ओर जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ, वहीं दूसरी ओर किसानों के चेहरे खिल उठे।

मौसम विभाग की चेतावनी हुई सच

मौसम विभाग ने पहले ही अगले 24 घंटों के लिए आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया था। अनुमान के अनुसार, यह चेतावनी दोपहर बाद प्रभावी हुई और शहर व आस-पास के ग्रामीण इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। करीब 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी ने कई जगह पेड़ गिरा दिए और बिजली की आपूर्ति बाधित हुई।

गर्मी से मिली राहत

लगातार दो दिनों से चल रही झुलसाने वाली गर्मी और उमस से जनता बेहाल थी। स्कूल जाने वाले बच्चों, दुकानदारों और राहगीरों को भारी परेशानी हो रही थी। लेकिन गुरुवार की बारिश ने तापमान में गिरावट लाकर लोगों को बड़ी राहत दी। शहरवासियों ने घरों की छतों और गलियों से बारिश का आनंद लिया।

Advertisement

किसानों के लिए वरदान साबित हुई बारिश

बारिश का यह समय किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रहा है। क्षेत्र के किसान लंबे समय से कपास और बाजरे की बिजाई के लिए उपयुक्त बारिश का इंतजार कर रहे थे। अब जब अच्छी बारिश हुई है, तो खेतों में नमी बढ़ेगी, जिससे बिजाई के काम में तेजी आएगी। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, यह बारिश खरीफ फसलों की बुआई के लिए उपयुक्त मानी जा रही है।