Dec 19, 2024
Shristi
Credit: Google
गरीबों का बादाम, सेहत का खजाना है ये दाना
मूंगफली जिसे "गरीबों का बादाम" कहा जाता है, सर्दियों में खासतौर पर खाई जाती है।
यह पोषक तत्वों से भरपूर होती है और कच्चा, भूना, या उबालकर खाई जा सकती है।
इसमें हेल्दी फैट, प्रोटीन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो हृदय स्वास्थ्य, पाचन, और वजन नियंत्रण में मदद करते हैं।
मूंगफली का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे यह रक्त शर्करा को नियंत्रित करती है।
इसमें मैग्नीशियम और विटामिन बी 3 होता है, जो मस्तिष्क की कार्यक्षमता और याददाश्त सुधारता है।
मूंगफली से मक्खन, चिक्की, गजक, और हलवा जैसे स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ बनाए जाते हैं। यह न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि ऊर्जा का अच्छा स्रोत भी है।
Read More
भक्तों की सारी मनोकामना होगी पूरी, जानें किस भगवान को कौन-सा फूल करें अर्पित
पुराने से पुराने गठिया के दर्द से मिलेगा आराम, बस अपनाएं यें 4 जादुई नुस्खें
कौन है मशहूर एथलिट नीरज चोपड़ा की धर्मपत्नी, जानें
पेट के अल्सर से लेकर इन बिमारियों के लिए रामबाण है ये लाल और छोटे फल